कंपनियां

Adani डील की खबरों से जेपी एसोसिएट्स में तेजी

मीडिया में खबरें आई थीं कि अदाणी समूह कर्नाटक के शाहाबाद में जयप्र्रकाश एसोसिएट्स का 12 लाख टन सालाना क्षमता वाला सीमेंट संयंत्र खरीद रहा है।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- October 18, 2023 | 10:30 PM IST

मीडिया में आई उन खबरों के बाद बुधवार को जयप्रकाश एसोसिएट्स का शेयर 12 प्रतिशत तक चढ़ गया था, जिनमें कहा गया कि अदाणी समूह उसका सीमेंट संयंत्र खरीदने पर विचार कर रहा है। मीडिया में खबरें आई थीं कि अदाणी समूह कर्नाटक के शाहाबाद में जयप्र्रकाश एसोसिएट्स का 12 लाख टन सालाना क्षमता वाला सीमेंट संयंत्र खरीद रहा है।

अदाणी समूह प्रतिस्पर्धी कंपनियों का अधिग्रहण कर अतिरिक्त क्षमता हासिल करने की संभावना तलाश रहा है और अपनी क्षमता मौजूदा 7 करोड़ टन से अगले पांच साल में बढ़ाकर 14 करोड़ टन करने के लिए कई कंपनियों के साथ बात कर रहा है। समूह ने अदाणी एसोसिएट्स संयंत्र को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

जयप्रकाश द्वारा संयंत्र बिक्री की खबरें ऐसे समय में आई हैं जब आईसीआईसीआई बैंक और भारतीय स्टेट बैंक द्वारा आईबीसी, 2016 के तहत कर्ज समाधान के लिए दायर याचिकाएं राष्ट्रीय कंपनी विधि पंचाट (एनसीएलटी) के इलाहाबाद पीठ में लंबित हैं।

आईसीआईसीआई बैंक ने सितंबर 2018 में अपनी याचिका दायर की थी, जबकि भारतीय स्टेट बैंक ने पिछले साल सितंबर में एनसीएलटी का दरवाजा खटखटाया।

एनसीएलटी में ऋण समाधान में हुए विलंब की वजह से ऋणदाताओं को कुछ ऋण नैशनल ऐसेट रीकंस्ट्रक्शन कंपनी को बेचने की बातचीत शुरू करने के लिए बाध्य होना पड़ा। पिछले साल दिसंबर में कंपनी ने डालमिया सीमेंट (भारत) को अपने सीमेंट, क्लिंकर और विद्युत संयंत्रों की बिक्री के लिए सक समझौता किया था।

मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ में मौजूद सीमेंट और विद्युत संयंत्रों को 5,586 करोड़ रुपये की उद्यम वैल्यू पर डालमिया भारत को बेचा जाना था।

First Published : October 18, 2023 | 9:49 PM IST