संकट में फंसी जेपी समूह की प्रमुख कंपनी जयप्रकाश एसोसिएट्स ने सोमवार को कहा कि वह मूलधन और ब्याज सहित 4,258 करोड़ रुपये का कर्ज समय पर नहीं चुका सकी है।
जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड (जेएएल) ने शेयर बाजार को बताया कि कंपनी ने 31 अक्टूबर को 1,733 करोड़ रुपये की मूल राशि और 2,525 करोड़ रुपये के ब्याज भुगतान में चूक की है।
यह कर्ज विभिन्न बैंकों से संबंधित हैं, और देनदारी के हिसाब से कोष-आधारित कार्यशील पूंजी, गैर कोष-आधारित कार्यशील पूंजी, सावधि ऋण और एफसीसीबी (विदेशी मुद्रा परिवर्तनीय बॉन्ड) के रूप में है।
जेएएल ने कहा, ‘कंपनी का कुल कर्ज (ब्याज सहित) 29,272 करोड़ रुपये है, जिसे 2037 तक चुकाना होगा। इसके मुकाबले 31 अक्टूबर, 2023 तक उस पर 4,258 करोड़ रुपये बकाया है।’ कंपनी ने कहा कि वह अपने कर्ज के बोझ को कम करने के लिए ठोस कदम उठा रही है।