फूड एग्रिगेटर जोमैटो ने अपना कॉरपोरेट नाम आधिकारिक तौर पर बदलकर इटरनल लिमिटेड कर दिया है। कंपनी ने गुरुवार को एक्सचेंजों को यह जानकारी दी। उसने कहा है कि निदेशक मंडल ने पैतृक कंपनी का नाम बदले जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। कंपनी ने लिखा है, ‘हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि कंपनी के निदेशक मंडल ने 6 फरवरी, 2025 के प्रस्ताव के तहत कंपनी का नाम ‘जोमैटो लिमिटेड’ से बदलकर ‘इटरनल लिमिटेड’ करने को मंजूरी दे दी है।’ शेयरधारकों को भेजे पत्र में कंपनी के संस्थापक एवं मुख्य कार्याधिकारी दीपिंदर गोयल ने समर्थन का अनुरोध किया है।
उन्होंने पत्र में लिखा है, ‘हमारे बोर्ड ने आज इस बदलाव को मंजूरी दे दी है और मैं अपने शेयरधारकों से भी इस बदलाव के संबंध में समर्थन देने का अनुरोध करता हूं।’ उन्होंने कहा कि शेयरधारकों से मंजूरी मिलने के बाद कंपनी की कॉरपोरेट वेबसाइट भी जोमैटो डॉटकॉम से इटरनल डॉटकॉम में तब्दील हो जाएगी और शेयर टिकर ‘जोमैटो’ से ‘इटरनल’ में बदल जाएगा। हालांकि जोमैटो ऐप का नाम नहीं बदलेगा। बीएस