facebookmetapixel
Tata Steel के Q2 रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज एक्टिव; मोतीलाल ओसवाल ने ₹210 का अपसाइड टारगेट दियाInfosys के ₹18,000 करोड़ के ‘बायबैक’ की रिकॉर्ड डेट आज: जानें निवेशक कब कर पाएंगे शेयर टेंडरGold Price Today: सोना ₹1.27 लाख के करीब, चांदी में 500 रुपये की तेजी; जानें ताजा भावIndiGo पर ₹5,700 लगाकर ₹24,300 तक कमाने का मौका! HDFC सिक्योरिटीज ने बताई दमदार बुल स्प्रेड स्ट्रैटेजीमुफ्त योजनाएं भारत के रुपये को बना रहीं कमजोर: क्रिस्टोफर वुड की रिपोर्टBihar Election Results 2025 LIVE: शुरुआती रुझानों में NDA ने बहुमत का आंकड़ा पार किया- चुनाव आयोगStock Market Update: आईटी शेयरों में बिकवाली से बाजार में दबाव, सेंसेक्स 350 अंक टूटा; निफ्टी 25800 के नीचे फिसलाBihar Assembly elections 2025: राघोपुर से लेकर अलीनगर तक, इन 8 हॉट सीट पर रहेंगी सभी की नजरेंQ2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबाव

सकारात्मक आर्थिक माहौल के बीच उद्योग की रफ्तार कायम रहेगी: JK Tyre

JK Tyre एंड इंडस्ट्रीज के प्रबंध निदेशक अंशुमान सिंघानिया ने पीटीआई-भाषा के साथ बातचीत में भरोसा जताया कि टायर कंपनी के कारोबार और मुनाफे में वृद्धि की रफ्तार कायम रहेगी।

Last Updated- February 11, 2024 | 1:07 PM IST
JK Tyre- जेके टायर
Representative Image

जेके टायर (JK Tyre) को उम्मीद है कि मध्यम से दीर्घावधि में टायर उद्योग में मांग की रफ्तार कायम रहेगी। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि सकारात्मक आर्थिक माहौल के बीच वाहन उद्योग के आगे बढ़ने की उम्मीद है, जिससे टायर उद्योग की मांग भी बेहतर रहेगी।

जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज के प्रबंध निदेशक अंशुमान सिंघानिया ने पीटीआई-भाषा के साथ बातचीत में भरोसा जताया कि टायर कंपनी के कारोबार और मुनाफे में वृद्धि की रफ्तार कायम रहेगी।

दिसंबर, 2023 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ तीन गुना होकर 227 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी की परिचालन आय बढ़कर 3,688 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 3,613 करोड़ रुपये थी। सिंघानिया ने कहा, ‘‘मध्यम से दीर्घावधि की मांग को लेकर हम आशान्वित हैं। हम देख रहे हैं कि निजी क्षेत्र का पूंजीगत व्यय चक्र वास्तव में शुरू हो गया है।’’

उन्होंने कहा कि खर्च योग्य आमदनी में वृद्धि हुई है, जिससे खरीद की धारणा सकारात्मक हो रही है। सिंघानिया ने कहा, ‘‘तो, कुल मिलाकर हम देखते हैं कि आने वाले वर्षों में अर्थव्यवस्था अच्छी स्थिति में होगी। इसके साथ ही वाहन क्षेत्र को भी अच्छा प्रदर्शन करना चाहिए। और हमारे उद्योग का प्रदर्शन भी ऐसा ही रहना चाहिए।’’

उन्होंने कहा कि कंपनी बढ़ी मांग को पूरा करने के लिए अपनी उत्पादन क्षमता का विस्तार कर रही है। सिंघानिया ने कहा, ‘‘क्षमता विस्तार परियोजना, जिसकी हमने पिछले साल घोषणा की थी, पूरी हो रही है… हमने आगे विस्तार की भी घोषणा की है, जिसे हम दो साल यानी वित्त वर्ष 2025-26 के अंत तक पूरा कर लेंगे।’’

यह पूछे जाने पर कि क्या उद्योग रबड़ आयात को कम करने के लिए किसानों के साथ सहयोग करने के लिए कदम उठा रहा है, सिंघानिया ने कहा कि चार कंपनियां पूर्वोत्तर में रबड़ उत्पादकों के साथ काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि कंपनियों का लक्ष्य पूर्वोत्तर में 1,100 करोड़ रुपये की लागत से दो लाख हेक्टेयर में इसकी फसल को उगाने का है।

सिंघानिया ने कहा कि इस पहल से लगभग 2.5 लाख किसानों को फायदा होगा।

First Published - February 11, 2024 | 1:07 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट