Akash Ambani, non-executive director, Reliance Industries (RIL) (Photo: Reliance Updates Youtube)
भारत का सबसे बड़ा मीडिया और एंटरटेनमेंट समूह जियोस्टार मोबाइल, टेलीविजन (टीवी) और कनेक्टेड टीवी (सीटीवी) डिवाइसों- सभी के जरिये एक अरब स्क्रीन पर सेवाएं मुहैया कराने की तैयारी कर रहा है। जियोस्टार सभी प्लेटफॉर्मों और भौगोलिक क्षेत्रों में विस्तार की राह पर लगातार आगे बढ़ रहा है। रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) के गैर-कार्यकारी निदेशक आकाश अंबानी ने कंपनी की 48वीं सालाना आम बैठक (एजीएम) में यह बात कही।
रिलायंस इंडस्ट्रीज की वायकॉम18 और वॉल्ट डिज्नी की भारतीय इकाई का संयुक्त उपक्रम जियोस्टार 3,20,000 घंटे से ज्यादा का कंटेंट मुहैया कराता है जो अगले दो ओटीटी (ओवर-द-टॉप) प्लेटफॉर्मों के संयुक्त कंटेंट से छह गुना अधिक है। हर साल इसमें 30,000 घंटे से अधिक का कंटेंट जुड़ता है। फरवरी में अपने स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म की पेशकश के साथ ही जियोहॉटस्टार ने तीन महीने के अंदर 60 करोड़ से अधिक उपयोगकर्ताओं को अपने साथ जोड़ लिया। आकाश अंबानी ने कहा, ‘इसमें 7.5 करोड़ से ज्यादा कनेक्टेड टीवी शामिल हैं। 30 करोड़ भुगतान करने वाले ग्राहकों के साथ जियोहॉटस्टार अब दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है और पूरी तरह से भारत में ही स्थापित है। यह रिकॉर्ड भारतीय बाजार की अपार संभावनाओं को दर्शाता है। इसके अलावा, 34 प्रतिशत टीवी बाजार भागीदारी के साथ हम मोबाइल, टीवी और सीटीवी उपकरणों पर एक अरब स्क्रीन उपलब्ध कराने की राह पर हैं।’
इसकी तुलना में अमेरिका के नेटफ्लिक्स के 190 देशों में 30 करोड़ से ज्यादा ग्राहक (उसकी वेबसाइट के अनुसार) हैं। स्टेटिस्टा के अनुसार 2024 में नेटफ्लिक्स के लगभग 30.163 करोड़ ग्राहक थे। सालाना आम बैठक में बोलते हुए दि वॉल्ट डिज्नी कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रॉबर्ट इगर ने कहा कि वैश्विक स्तर पर कंपनी के लिए भारत सबसे महत्त्वपूर्ण और रोमांचक बाजारों में से एक है। इसके अलावा, जियोस्टार ने जियोहॉटस्टार में खेल देखने के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए कई अन्य फीचर भी जोड़े हैं। वॉइसप्रिंट के जरिये स्क्रीन पर मौजूद किरदार एआई वॉइस क्लोनिंग और लिप-सिंक तकनीक के जरिये अपनी आवाज में अलग-अलग भाषाओं में बात कर पाएंगे।