रिलायंस जियो अक्टूबर से 5जी की शुरुआत के पहले चरण में मुंबई एवं महाराष्ट्र और कोलकाता एवं पश्चिम बंगाल में नेटवर्क स्थापित करने के लिए दूरसंचार उपकरण विनिर्माता एरिक्सन के साथ करार करने जा रही है। सूत्रों ने बताया कि तगड़ा मुनाफा देने वाले दिल्ली सर्कल और तमिलनाडु एवं चेन्नई सर्कल का ठेका नोकिया को मिलने जा रहा है।
जियो पहली बार नेटवर्क के लिए कई वेंडर कंपनियों के साथ करार कर रही है। कंपनी ने 4जी की शुरुआत के समय यूरोप और चीन की वेंडरों की कड़ी प्रतिस्पर्द्धा के बावजूद पूरे नेटवर्क का ठेका दिग्गज कोरियाई कंपनी सैमसंग को दिया था। इस बार नेटवर्क का एक हिस्सा सैमसंग को देने के लिए बातचीत आखिरी पड़ाव पर है। मगर यह पता नहीं चला है कि सैमसंग को किन सर्कलों का ठेका दिया जाएगा।
रिलायंस जियो के एक प्रवक्ता ने इस बारे में पूछे गए सवाल का जवाब नहीं दिया और एरिक्सन तथा नोकिया ने इस बारे में कुछ कहने से इनकार कर दिया।
रिलायंस जियो के एजीएम में घोषणा की गई थी कि अक्टूबर में चार शहरों में स्टैंड अलोन 5जी सेवा शुरू की जाएगी। इन शहरों में दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई शामिल हैं। इसके बाद अन्य शहरों में बारी-बारी से सेवाओं की शुरुआत जारी रहेगी। सूत्रों का कहना है कि कंपनी की 5जी सेवाएं अगले साल जनवरी तक 9-10 शहरों में शुरू होने के आसार हैं, जो देश के मुख्य शहर होंगे। कंपनी ने एजीएम में यह घोषणा भी की है कि 2023 के आखिर तक सभी शहरों में 5जी सेवाएं शुरू होने का अनुमान है।
सूत्रों का कहना है कि एयरटेल भी अक्टूबर से इन्हीं शहरों में शुरुआत की योजना बना रही है। वेंडरों का कहना है कि उनकी शुरुआत इन जगहों पर एक-दूसरे से काफी नजदीक रहेगी।
उद्योग के अनुमानों के मुताबिक भारत में 4जी में 30 से 40 फीसदी उपकरण बाजार पर सैमसंग का नियंत्रण था क्योंकि उसने रिलायंस जियो के लिए 4जी शुरू करने का पूरा ठेका हासिल किया था। 5जी में उसके साथ दूसरी प्रतिस्पर्द्धियों को भी ठेका मिलेगा। इसने निस्संदेह भारती से दो सर्कल हासिल किए हैं, जिनमें पंजाब और कोलकाता शामिल हैं। ये पहले चीन के वेंडरों के पास थे। वेंडरों के मुताबिक वीआईएल ने अभी 5जी के लिए किसी तरह के ठेके नहीं दिए हैं। कंपनी नई धनराशि जुटाने के बाद ऐसा कर सकती है।
एरिक्सन और नोकिया 4जी में एयरटेल की पुरानी साझेदार हैं। इन्होंने 5जी के लिए भी अपने सर्कल बरकरार रखे हैं। इस तरह एरिक्सन 11 सर्कलों (तमिलनाडु एवं चेन्नई को एक सर्कल माना जाता है) में एयरटेल के नेटवर्क शुरू करेगी। यह कर्नाटक में भी एयरटेल का नेटवर्क स्थापित करेगी, जो पहले 4जी के लिए हुआवे के पास था।