facebookmetapixel
तमिलनाडु में 15,000 करोड़ रुपये के निवेश से विस्तार करेगी फॉक्सकॉनRetail Inflation: सितंबर में खुदरा महंगाई घटकर 1.54% रही, 8 साल में सबसे कमहमास ने 20 बंधकों को किया रिहा, इजरायल ने 1,900 फिलिस्तीनी कैदियों की अदला-बदली कीभारत में आत्महत्या की घटनाओं में 23% की बढ़ोतरी, नौकरी से तनाव और मानसिक उत्पीड़न बड़ा कारणबिजली मंत्रालय ने ब्रह्मपुत्र घाटी से 65 गीगावॉट पनबिजली के लिए ₹6.4 लाख करोड़ का मास्टर बनाया प्लानव्यापार वार्ता के लिए अमेरिका जाएगा भारतीय दल, वाणिज्य सचिव राजेश अग्रवाल करेंगे नेतृत्वMuse Wearables ने भारत में स्मार्ट रिंग से तुरंत भुगतान के लिए NPCI रूपे नेटवर्क से की साझेदारीदिल्ली-एनसीआर में पटाखों पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई: व्यापारियों को अदालत से ढील मिलने की उम्मीदभारत और कनाडा ने व्यापार, निवेश, ऊर्जा और दुर्लभ खनिज में सहयोग बढ़ाने का लिया फैसलागूगल और आंध्र प्रदेश करेंगे 1 गीगावॉट क्षमता वाले डेटा सेंटर के लिए समझौता

जियो पेमेंट्स बैंक ने जीता MLFF टोल सिस्टम का कॉन्ट्रैक्ट, नेक्स्ट जेन टोलिंग सेवाओं में रखा कदम

यह पेमेंट्स बैंक अपनी डिजिटल पेमेंट क्षमता का उपयोग करते हुए देश को इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी वित्तीय सेवाएं प्रदान करने की दिशा में काम कर रहा है

Last Updated- October 13, 2025 | 9:34 PM IST
Jio Financial Services
जियो पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (JPBL), जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (JFSL) की सहायक कंपनी है।

जियो पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (JPBL) ने फास्टैग ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकॉग्निशन (ANPR) आधारित मल्टी-लेन फ्री फ्लो (MLFF) टोल कलेक्शन सिस्टम को लागू करने का कॉन्ट्रैक्ट जीता है। यह सिस्टम गुरुग्राम और जयपुर के बीच स्थित दो टोल प्लाजा – शाहजहांपुर और मनुहारपुरा पर लगाया जाएगा।

MLFF टोलिंग सिस्टम कैसे करता है काम?

MLFF टोलिंग सिस्टम टोल वसूलने की एक बहुत ही आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक टेक्नोलॉजी है। यह टेक्नोलॉजी चलती हुई गाड़ियों को पहचानती है, वर्गीकृत करती है और उन पर शुल्क लगाती है। इसके लिए गाड़ियों को धीरे होने, रुकने या खास टोल लेन में जाने की जरूरत नहीं होती है।

Also Read: EPFO ने कर्मचारियों को दी खुशखबरी! 100% निकासी को मिली मंजूरी, अब आसानी से बचत के पैसे निकाल सकेंगे

यह सिस्टम कई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करता है, जैसे : रेडियो-फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID), ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकग्निशन (ANPR), डेडिकेटेड शॉर्ट-रेंज कम्युनिकेशन (DSRC) और ग्लोबल नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम (GNSS)।

इन टेक्नोलॉजी की मदद से यह कई लेन पर एक साथ टोल वसूली का काम आसानी से और बिना किसी संपर्क के सुनिश्चित करता है, जिससे ट्रैफिक जाम कम होता है और यात्रियों के लिए सफर सुविधाजनक बन जाता है।

जियो पेमेंट्स बैंक ने हासिल किए 5 में से 2 टेंडर

ये टोल प्लाजा इंडियन हाईवेज मैनेजमेंट कंपनी (IHMCL) द्वारा जारी किए गए टेंडर का हिस्सा हैं, जो भारत के पायलट मल्टी-लेन फ्री फ्लो प्रोजेक्ट के तहत राष्ट्रीय राजमार्गों पर बिना रुकावट और बाधा के वाहनों की आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए शुरू किया गया है। अब तक 5 मल्टी-लेन फ्री फ्लो प्रोजेक्ट्स के टेंडर दिए जा चुके हैं, जिनमें से जियो पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (JPBL) ने 2 हासिल किए हैं, यह इस सेक्टर में कंपनी की मजबूत प्रतिस्पर्धा को दर्शाता है।

जियो पेमेंट्स बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ, विनोद ईश्वरन ने कहा कि, “टोलिंग इकोसिस्टम में हमारा यह कदम हमारे मिशन की एक स्वाभाविक प्रगति है, जिसका उद्देश्य हर दिन के पेमेंट्स को डिजिटल बनाना और बड़े पैमाने पर स्मार्ट वित्तीय ढांचा तैयार करना है। यह उपलब्धि पूरे देश में आसान और नागरिक-केंद्रित वित्तीय सेवाएं देने, साथ ही पहुंच, दक्षता और समावेशन को बढ़ावा देने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। हम अपनी डिजिटल क्षमताओं को ग्रुप इकोसिस्टम के साथ मिलाकर, भारत में तेजी से बदलते मोबिलिटी इकोसिस्टम में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए अपनी क्षमता विकसित कर रहे हैं।”

Also Read: ITR Refund Delay: रिफंड स्टेटस ‘प्रोसेस्ड’ दिख रहा, लेकिन पैसा अकाउंट में नहीं आया? ऐसे करें समाधान

टोलिंग इकोसिस्टम में मजबूत हो रही पकड़

एमएलएफएफ प्रोजेक्ट के लिए टोल वसूलने और प्रोसेस करने का कॉन्ट्रैक्ट जीतना जियो पेमेंट्स बैंक लिमिटेड के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। यह उसके फास्टैग (FASTag) अधिग्रहण आधारित टोल प्रोसेसिंग ऑपरेशंस की नींव पर बनाया गया है, जो जुलाई 2025 में शुरू हुए थे। कंपनी पहले ही देश के अलग अलग हाईवे स्टेज पर 11 टोल प्लाजा के संचालन को एक्वायरर बैंक के रूप में संभाल रही है। इन दो एमएलएफएफ रोड प्रोजेक्ट्स में टोल मैनेजमेंट राइट्स हासिल करने के साथ, जियो पेमेंट्स बैंक लिमिटेड देश के विकसित हो रहे इन्फ्रास्ट्रक्चर से जुड़े डिजिटल पेमेंट्स क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए तैयार है।

हाईवे पर अपने टोल मैनेजमेंट ऑपरेशन के लिए, जियो पेमेंट्स बैंक लिमिटेड, जियो प्‍लेटफॉर्म्‍स के साथ सहयोग की संभावनाओं को देख रहा है, जिससे इसके मजबूत डिजिटल क्षमताओं का लाभ लिया जा सके।

First Published - October 13, 2025 | 9:26 PM IST

संबंधित पोस्ट