कंपनियां

Jio Financial Q2 FY26 के नतीजे जल्द ही! मुकेश अंबानी की कंपनी अगले हफ्ते करेगी बड़ा ऐलान

पहली तिमाही में प्रॉफिट बढ़ा, अब निवेशकों की नजर Q2 नतीजों पर; बोर्ड बैठक 16 अक्टूबर को होगी

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- October 13, 2025 | 12:57 PM IST

अर्निंग्स सीजन शुरू हो चुका है और बीएसई-एनएसई की कई कंपनियां अपनी जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही (Q2 FY26) की रिपोर्ट पेश कर रही हैं। इस लिस्ट में मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली Jio Financial Services भी शामिल है। कंपनी ने 9 अक्टूबर 2025 को एक्सचेंज में फाइलिंग कर बताया कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक 16 अक्टूबर, 2025 को होगी। इस बैठक में जुलाई-सितंबर 2025 की तिमाही और छह महीने के स्टैंडअलोन और कंसोलिडेटेड अनऑडिटेड नतीजे की मंजूरी दी जाएगी।

Jio Financial ने बताया कि बैठक के बाद उसी दिन, 30 सितंबर 2025 को समाप्त तिमाही और अर्धवार्षिक वित्तीय परिणामों पर विश्लेषकों (analysts) के लिए प्रेजेंटेशन भी दिया जाएगा।

Jio Financial: Q1 FY26 का प्रदर्शन

पहली तिमाही (Q1 FY26) में Jio Financial Services का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 325 करोड़ रुपये रहा, जो सालाना आधार पर 3.8% बढ़ा है (पिछले साल 313 करोड़ रुपये था)। कंपनी की ऑपरेशन से आय 47% बढ़कर 612 करोड़ रुपये हुई, जबकि पिछले साल यही आंकड़ा 418 करोड़ रुपये था। Q4 FY25 की तुलना में मुनाफा 27% बढ़ा, और टॉपलाइन भी 24% बढ़कर 493 करोड़ रुपये हो गई।

Jio Financial का शेयर सोमवार को 305.60 रुपये पर ट्रेड कर रहा था, जो पिछले बंद भाव 308.30 रुपये से 0.8% कम है। निवेशक अगले सप्ताह कंपनी के Q2 FY26 नतीजों पर खास नजर रखेंगे।

First Published : October 13, 2025 | 12:57 PM IST