जियो क्रेडिट अगले सप्ताह पहली बार घरेलू पूंजी बाजार में बॉन्ड जारी करके 1,000 करोड़ रुपये जुटाएगी। सूत्रों ने बताया कि यह राशि कंपनी 2 साल 10 महीने की परिपक्वता अवधि के बॉन्ड जारी करके जुटाएगी। जियो क्रेडिट का पुराना नाम जियो फाइनैंस है और यह जियो फाइनैंशियल सर्विसेज की सहायक कंपनी है। इस इश्यू का बेस आधार 500 करोड़ रुपये और ग्रीन शू विकल्प 500 करोड़ रुपये है। सूत्रों के मुताबिक इस बॉन्ड की नीलामी 14 मई को हो सकती है।
कंपनी 7.19 प्रतिशत कूपन दर का अनुमान लगा रही है। सूत्रों के मुताबिक आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज प्राइमरी डीलरशिप इश्यू का एकमात्र व्यवस्थाकर्ता है। जियो फाइनैंशियल सर्विसिज को ईमेल भेजा गया था लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। मई में 10 वर्षीय सरकारी प्रतिभूतियों की यील्ड 6.35 प्रतिशत के दायरे में रही। हालांकि भारत व पाकिस्तान में तनाव बढ़ने के बाद 10 वर्षीय प्रतिभूतियों की यील्ड गुरुवार को बढ़कर 6.40 प्रतिशत हो गई।