कंटेनर निर्माण व्यवसाय में दस्तक देगी जिंदल स्टील

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 9:26 AM IST

कंटेनर किल्लत को ध्यान में रखते हुए नवीन जिंदल के नेतृत्व वाली जिंदल स्टील ऐंड पावर (जेएसपीएल) जल्द ही कंटेनर निर्माण व्यवसाय में प्रवेश करेगी और वह ओडिशा या छत्तीसगढ़ में एक संयंत्र लगाएगी।
जेएसपीएल के प्रबंध निदेशक वी आर शर्मा ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया, ‘इस बारे में निर्णय पिछले सप्ताह लिया गया है। हम कंटेनर निर्माण के लिए जरूरी स्पेशियलिटी स्टील का निर्माण पहले से ही करते हैं। हमारे पास प्रौद्योगिकी भी है और इसलिए हमें इस सेगमेंट में प्रवेश करने में कोई समस्या नहीं होगी।’ जिंदल स्टील का राजस्व समीक्षाधीन तिमाही में 10,533 करोड़ रुपये पर दर्ज किया गया है, जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 40 प्रतिशत ज्यादा है। दिसंबर तिमाही में कंपनी का समेकित एबिटा 4,252 करोड़ रुपये पर दर्ज किया गया जो पिछले साल की समान अवधि में 1,574 करोड़ रुपये था। साथ ही कंपनी ने दिसंबर तिमाही में अपना कर्ज घटाया और बैलेंस शीट को मजबूत बनाया। दिसंबर तिमाही में कंपनी ने अपने कुल कर्ज में 3,289 करोड़ रुपये तक कमी दर्ज की।     

First Published : January 21, 2021 | 11:57 PM IST