झंडु की सुनवाई 9 अगस्त को

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 3:45 PM IST

बंबई उच्च न्यायालय के न्यायाधीश एस ए बोबाडे ने आज झंडु फार्मास्यूटिकल्स की सुनवाई को स्थगित कर दिया।


अब इस मामले की अगली सुनवाई की तारीख बाद में घोषित की जाएगी। झंडु ने अदालत में एक याचिका दायर की थी जिसमें इमामी लिमिटेड की ओर से वैद्य के शयरों की खरीद को चुनौती दी गई थी।

वैद्य झंडु की को-प्रमोटर कंपनी है। वहीं दूसरी ओर इमामी ने झंडु को कानूनी नोटिस भेजकर कहा था कि कंपनी ने अब तक 9 अगस्त, 2008 को होने वाली आमसभा की बैठक के एजेंडे के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

इमामी ने इस साल मई में 120 करोड़ रुपये में वैद्य परिवार से कंपनी के 22 फीसदी शेयर खरीदे थे। कंपनी के लॉ बोर्ड ने ईमामी की ओर से किए गए अधिग्रहण पर रोक नहीं लगाई। ऐसे में पारिख परिवार ने उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया।

First Published : August 7, 2008 | 11:20 PM IST