कंपनियां

Jettwings ने भी दिखाई Go First के लिए रुचि

बुधवार को नवीन जिंदल के नेतृत्व वाली जिंदल पावर लिमिटेड (जेपीएल) ने भी गो फर्स्ट के लिए अभिरुचि पत्र जमा किया था।

Published by
अजिंक्या कवाले   
Last Updated- October 12, 2023 | 10:59 PM IST

गुवाहाटी की क्षेत्रीय विमानन कंपनी जेटविंग्स एयरवेज ने गो फर्स्ट के लिए अभिरुचि पत्र पेश किया है, जो इस साल मई से दिवालिया प्रक्रिया से गुजर रही है।

विमानन कंपनी ने एक बयान में कहा कि संजीव नारायण और अनुपम शर्मा द्वारा समर्थित जेटविंग्स एयरवेज ने गोफर्स्ट एयरलाइंस के लिए अपना अभिरुचि पत्र जमा किया है।

विमानन कंपनी, जिसने पहले अक्टूबर में सेवाएं शुरू करने की योजना का ऐलान किया था, ने यह भी कहा है कि उसने अनुसूचित यात्री विमानन कंपनी के रूप में काम करने के लिए नागरिक विमानन मंत्रालय से अनापत्ति मंजूरी (एनओसी) हासिल कर ली है और गो फर्स्ट को सक्रिय करने में गहरी दिलचस्पी दिखाई है।

जून में नारायण ने कहा था कि विमानन कंपनी ने 100 करोड़ रुपये का निवेश निर्धारित किया है। उन्होंने कहा था कि विमानन कंपनी अक्टूबर में दो विमानों के साथ सेवा शुरू करने की योजना बना रही है।

बुधवार को नवीन जिंदल के नेतृत्व वाली जिंदल पावर लिमिटेड (जेपीएल) ने भी गो फर्स्ट के लिए अभिरुचि पत्र जमा किया था।

First Published : October 12, 2023 | 10:59 PM IST