facebookmetapixel
90% प्रीमियम पर लिस्ट हुए इस SME IPO के शेयर, निवेशकों को नए साल से पहले मिला तगड़ा गिफ्ट2026 में सोना-चांदी का हाल: रैली जारी या कीमतों में हल्की रुकावट?Gujarat Kidney IPO की शेयर बाजार में पॉजिटिव एंट्री, 6% प्रीमियम पर लिस्ट हुए शेयरGold silver price today: सोने-चांदी के दाम उछले, MCX पर सोना ₹1.36 लाख के करीबDelhi Weather Today: दिल्ली में कोहरे के चलते रेड अलर्ट, हवाई यात्रा और सड़क मार्ग प्रभावितNifty Outlook: 26,000 बना बड़ी रुकावट, क्या आगे बढ़ पाएगा बाजार? एनालिस्ट्स ने बताया अहम लेवलStock Market Update: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव, सेंसेक्स 50 अंक टूटा; निफ्टी 25900 के करीबबांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का निधन, 80 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांसStocks To Watch Today: InterGlobe, BEL, Lupin समेत इन कंपनियों के शेयरों पर आज रहेगा फोकसYear Ender: भारत के ऊर्जा क्षेत्र के लिए 2025 चुनौतियों और उम्मीदों का मिला-जुला साल रहा

JC Flowers ने किया सुभाष चंद्रा के गैर-प्रतिस्पर्धी शुल्क पर दावा

Last Updated- May 08, 2023 | 10:39 PM IST
JC Flowers makes claim on Subhash Chandra’s no-compete fees

जेसी फ्लावर्स ऐसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी (JC Flowers Asset Reconstruction Company) ने राष्ट्रीय कंपनी कानून पंचाट (NCLT) के मुंबई पीठ से एस्सेल समूह (Essel group ) के संस्थापक सुभाष चंद्रा को जापान की सोनी (Sony) से प्राप्त होने वाले गैर-प्रतिस्पर्धी शुल्क का उपयोग उनका 377 करोड़ रुपये का बकाया चुकाने के लिए इस्तेमाल करने के लिए कहा है।

चंद्रा ने येस बैंक द्वारा एस्सेल इन्फ्रास्ट्रक्चर को दिए गए ऋणों के लिए व्यक्तिगत गारंटी दी थी, जिसमें बाद में चूक हो गई। JC Flowers ARC  ने पिछले साल मई में येस बैंक से एसेल समूह के फंसे ऋणों का अधिग्रहण किया था और अपनी बकाया राशि की वसूली के लिए अदालत का रुख किया था। इस मामले की सुनवाई गुरुवार को होगी।

JC Flowers ARC ने तर्क दिया है कि चूंकि बीएसई में सूचीबद्ध ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज और भारत में सोनी इंडिया के टेलीविजन कारोबार के बीच विलय के तहत चंद्रा को मॉरीशस स्थित इकाई में सोनी से 1,100 करोड़ रुपये का गैर-प्रतिस्पर्धी शुल्क प्राप्त होगा, इसलिए इन फंड को भारत में खरीदा जाना चाहिए ताकि ऋणदाताओं को भुगतान किया जा सके। चंद्रा ने विलय वाली इकाई में परिवार की हिस्सेदारी को दो प्रतिशत से बढ़ाकर चार प्रतिशत करने के लिए इस गैर-प्रतिस्पर्धा शुल्क का इस्तेमाल करने की योजना बनाई है।

Also read: जनरल अटलांटिक अगले कुछ वर्षों तक भारत में हर साल करेगी करीब 8,200 करोड़ रुपये का निवेश

ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज (Zee Entertainment Enterprises) ने इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की। जेसी फ्लावर्स एआरसी को भेजे गए ईमेल का कोई जवाब नहीं मिला।

कुछ अन्य ऋणदाता – ऐक्सिस फाइनैंस, आईडीबीआई बैंक और आईमैक्स कंपनी ने भी अदालत में इस विलय पर आपत्ति जताई है और अपना बकाया मांग रहे हैं।

Also read: अमेरिकी फर्म Invesco ने ​Swiggy का मूल्यांकन घटाकर आधा किया

इससे पहले मीडिया की खबरों में कहा गया था कि जेसी फ्लावर्स एआरसी और ज़ी के प्रवर्तक इस मामले को निपटाने के लिए बातचीत कर रहे हैं, लेकिन उद्योग के एक सूत्र ने कहा कि बातचीत आगे नहीं बढ़ पाई है।

First Published - May 8, 2023 | 10:39 PM IST

संबंधित पोस्ट