कंपनियां

ITC Q3 Results : दिसंबर तिमाही में प्रॉफिट 23 प्रतिशत बढ़कर 5,070 करोड़ रुपये पर

Published by
भाषा
Last Updated- February 03, 2023 | 6:55 PM IST

अलग-अलग सेक्टर में काम करने वाली  आईटीसी लिमिटेड का कंसोलिटेड नेट प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर कर तीसरी तिमाही में 23.09 प्रतिशत बढ़कर 5,070.09 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजारों को यह जानकारी दी।

आईटीसी को पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की दिसंबर तिमाही में 4,118.80 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। इस दौरान कंपनी की ऑपरेटिंग इनकम भी 3.56 प्रतिशत बढ़कर 19,020.65 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले समान तिमाही में यह 18,365.80 करोड़ रुपये रही थी।

हालांकि, बीती तिमाही के दौरान कंपनी का कुल खर्च 3.29 प्रतिशत घटकर 12,772.27 करोड़ रुपये रह गया। पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में यह आंकड़ा 13,207.28 करोड़ रुपये था।

बीएसई में शुक्रवार को आईटीसी लिमिटेड का शेयर 0.50 प्रतिशत की बढ़त के साथ 380.50 रुपये पर बंद हुआ।

First Published : February 3, 2023 | 6:55 PM IST