कंपनियां

ITC Q1FY26 result: मुनाफा 5% बढ़कर 5,343 करोड़ पर, रेवेन्यू 20% बढ़ा

ITC Q1FY26 result: कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 20% बढ़कर 23,129.35 करोड़ रुपये हो गया।

Published by
अंशु   
Last Updated- August 01, 2025 | 6:39 PM IST

ITC Q1FY26 result: उपभोक्ता वस्तुओं की दिग्गज कंपनी आईटीसी ने शुक्रवार को वित्त वर्ष 2025-2026 की पहली तिमाही के अपने नतीजों का ऐलान किया। पहली तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 4.9% बढ़कर 5,343 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एक साल पहले की समान तिमाही में यह 5,092 करोड़ रुपये था। शेयर बाजार को दी सूचना में कंपनी ने बताया कि आईटीसी इन्फोटेक इंडिया लिमिटेड, सूर्या नेपाल प्राइवेट लिमिटेड और आईटीसी होटल्स लिमिटेड के नेतृत्व में ग्रुप कंपनियों का प्रदर्शन मजबूत रहा।

Also Read | Tata Power Q1FY26 Result: मुनाफा 6% बढ़कर ₹1,262 करोड़ पर पहुंचा, रेवेन्यू भी बढ़ा

ITC का रेवेन्यू 20% बढ़ा

एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि उसका ऑपरेशन से रेवेन्यू सालाना आधार पर 20% बढ़कर 23,129.35 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की समान तिमाही में यह 19,350.08 करोड़ रुपये था। कंपनी का एबिटा सालाना आधार पर 4.2% बढ़कर 6,816 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की समान तिमाही में यह 6,545 करोड़ रुपये था।

First Published : August 1, 2025 | 6:30 PM IST