वित्त वर्ष 2026 की अप्रैल-जून तिमाही के दौरान आईटीसी का शुद्ध लाभ एक साल पहले के मुकाबले 3 फीसदी बढ़कर 5,244.20 करोड़ रुपये रहा। कंपनी के शुद्ध लाभ को मुख्य रूप से सिगरेट और कृषि कारोबार से बल मिला है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी का शुद्ध लाभ 5,091.59 करोड़ रुपये था।
चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी का सकल राजस्व 23,129 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले के 19,350 करोड़ रुपये के मुकाबले 19.53 फीसदी अधिक है। कंपनी की उत्पाद शुल्क से शुद्ध आमदनी 21,495 करोड़ रुपये रही। यह ब्लूमबर्ग के अनुमान से अधिक रही। ब्लूमबर्ग का अनुमान था कि कंपनी का उत्पाद शुल्क से राजस्व 18,753.8 करोड़ रुपये और शुद्ध लाभ 5,113.5 करोड़ रुपये रहेगा।
Also Read: शुल्क, धमकियां और ट्रंप: अमेरिकी धौंस के आगे बिल्कुल न झुके भारत
एक तिमाही पहले के मुकाबले कंपनी के सकल राजस्व में 13.51 फीसदी की वृद्धि हुई है और यह पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 20,376 करोड़ रुपये था। इसके अलावा एक तिमाही पहले कंपनी का शुद्ध लाभ 19,727 करोड़ रुपये था, जिसमें होटल कारोबार के डिमर्जन से होने वाला असाधारण लाभ शामिल था, जो 1 जनवरी, 2025 से प्रभावी हुआ।
आईटीसी ने चुनौती भरे परिचालन परिवेश के बीच अपने प्रदर्शन को मजबूत बताया है। समूह की आईटीसी इन्फोटेक, सूर्या नेपाल और आईटीसी होटल जैसे कंपनियों ने इस प्रदर्शन में अपना योगदान दिया है। कंपनी ने कहा कि ग्रामीण मांग में लचीलापन जारी रहा तथा तिमाही के दौरान शहरी उपभोग मांग में सुधार के शुरुआती संकेत दिखाई देने लगे।