कोविड से मुकाबले के लिए आईटीसी इन्फोटेक की पहल

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 4:08 AM IST

मझोले आकार की सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी आईटीसी इन्फोटेक ने कोविड-19 संकट से मुकाबले के लिए कई पहलें शुरू की हैं। इनमें कंपनी के ग्राहकों और भागीदारों को कोविड से मुकाबले में उनके कर्मचारियों और संबंधितयों की मदद करने जैसी पेशकशें शामिल हैं। आईटीसी इन्फोटेक की रणनीति तीन स्तंभों पर केंद्रित है। इनमें संक्रमण के प्रसार को नियंत्रण करने के लिए रोकथाम उपाय, प्रभावितों की मदद करना और ग्राहकों, भागीदारों तथा सरकारी अधिकारियों के साथ भागीदारी शामिल है।
कंपनी पात्र कर्मचारियों और उनके परिवारों को कोविड-19 टीकाकरण के लिए पंजीकरण कराने के लिए प्रोत्साहित कर रही है और वह अपनी पूरी वैश्विक कर्मियों और उनके आश्रितों के लिए टीकाकरण का खर्च वहन करेगी। इसके अलावा, आईटीसी इन्फोटेक भारत में अपने सभी कार्यालयों में कर्मचारियों और उनके संबंधियों के लिए टीकाकरण अभियान आयोजित करने के लिए विभिन्न स्थानों की भी तलाश कर रही है।
कंपनी ने रैपिड रेस्पोंस लीडर्स (आरआरएल) बनाने के लिए वरिष्ठ प्रबंधकों का चयन किया है। प्रत्येक आरआरएल के लिए कुछ कर्मियों का एक समूह निर्धारित किया गया है जो कर्मचारियों की सहायता के लिए उनके साथ अतिरिक्त संवाद एवं समर्थन मुहैया कराने की जिम्मेदारी संभालेगा।
कंपनी ने संसाधनों तक पहुंच को ध्यान में रखते हुए कर्मचारियों के लिए ऐप भी शुरू किया है।

First Published : June 1, 2021 | 9:06 PM IST