वोडाफोन आइडिया के बॉन्डधारकों को समय पर ब्याज का भुगतान किया जाएगा जिसके लिए निर्धारित तिथि 13 दिसंबर है। बैंकरों ने यह जानकारी देते हुए कहा कि कंपनी इस पुनर्भुगतान के लिए रकम जुटाने में सफल रही है। कंपनी ने 7.77 फीसदी बिना रेहन वाले भुनाने योग्य गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर की अगली किस्त के लिए रिकॉर्ड तिथि भी 20 दिसंबर निर्धारित की है। साथ ही अगले साल 4 जनवरी को ब्याज का भुगतान किया जाएगा।
कंपनी को अगले साल 13 दिसंबर से लेकर अगले साल मार्च तक अपने बॉन्डधारकों को 6,000 करोड़ रुपये का भुगतान करना है। कंपनी ने अपने नकदी प्रवाह के अलावा बैंकों से रकम लेकर बॉन्डधारकों की अदायगी करने की योजना बनाई है।
सितंबर में वोडाफोन आइडिया ने 22 नवंबर 2019 से प्रभावी क्रेडिट डेटरियोरेशन के मद्देनजर अपने डिबेंचरधारकों को 1 फीसदी अतिरिक्त कूपन का भुगतान किया था।
पिछले साल सर्वोच्च न्यायालय ने दूरसंचार कंपनियों को आदेश दिया था कि वे 31 मार्च 2021 तक सरकार के 10 फीसदी बकाये का भुगतान करें और शेष रकम का भुगतान मार्च 2031 तक वार्षिक किस्तों में करें। सर्वोच्च न्यायालय ने सरकार से सहमति जताई थी कि दूरसंचार कंपनियों को उनके सकल राजस्व के आधार पर लाइसेंस शुल्क और स्पेक्ट्रम शुल्क का भुगतान करना चाहिए।
दूरसंचार विभाग के शुरुआती आकलन के आधार पर वोडाफोन आइडिया पर वित्त वर्ष 2016-17 तक 58,250 करोड़ रुपये का एजीआर बकाया था। इसमें से कंपनी 7,854 करोड़ रुपये का भुगतान एजीआर बकाये मद में पहले ही कर चुकी है।
इसी साल सितंबर में सरकार ने दूरसंचार कंपनियों को बकाये का भुगतान करने में चार साल की मोहलत दी है जिससे वोडाफोन आइडिया को भी काफी राहत मिली है। वोडाफोन आइडिया का शेयर 14.29 रुपये पर लगभग स्थिर रहा। इस प्रकार कंपनी का कुल बाजार मूल्यांकन 41,062 करोड़ रुपये होता है।
