facebookmetapixel
मल्टीमोडल लॉजिस्टिक्स से भारत में कारोबार बढ़ाएगी डीपी वर्ल्डटाइटन ने लैब-ग्रोन डायमंड बाजार में रखा कदम, ‘beYon’ ब्रांड लॉन्चभारत बन सकता है दुनिया का सबसे बड़ा पेड म्यूजिक बाजार, सब्सक्रिप्शन में तेज उछालYear Ender 2025: महाकुंभ से लेकर कोल्डप्ले तक, साल के शुरू से ही पर्यटन को मिली उड़ानYear Ender 2025: तमाम चुनौतियों के बीच सधी चाल से बढ़ी अर्थव्यवस्था, कमजोर नॉमिनल जीडीपी बनी चिंताYear Ender 2025: SIP निवेश ने बनाया नया रिकॉर्ड, 2025 में पहली बार ₹3 लाख करोड़ के पारकेंद्र से पीछे रहे राज्य: FY26 में राज्यों ने तय पूंजीगत व्यय का 38% ही खर्च कियाएनकोरा को खरीदेगी कोफोर्ज, दुनिया में इंजीनियरिंग सर्विस सेक्टर में 2.35 अरब डॉलर का यह चौथा सबसे बड़ा सौदाकिराया बढ़ोतरी और बजट उम्मीदों से रेलवे शेयरों में तेज उछाल, RVNL-IRFC समेत कई स्टॉक्स 12% तक चढ़ेराजकोषीय-मौद्रिक सख्ती से बाजार पर दबाव, आय सुधरी तो विदेशी निवेशक लौटेंगे: नीलकंठ मिश्र

TCS ने Phoenix Group के साथ साझेदारी बढ़ाई

ब्रिटेन की कंपनी के साथ 60 करोड़ पाउंड से अधिक का सौदा किया, ReAssure कारोबार में डिजिटल रूप से बदलाव करने का यह सौदा आने वाली तिमाही में टीसीएस के लिए सबसे बड़ा सौदा है

Last Updated- February 08, 2023 | 9:53 PM IST
TCS

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने 60 करोड़ पाउंड (लगभग 72.3 करोड़ डॉलर) से अधिक के कॉन्ट्रैक्ट के जरिये ब्रिटेन के सबसे बड़े दीर्घकालिक बचत (long-term savings) और सेवानिवृत्ति प्रदाता (retirement provider) Phoenix Group के साथ अपनी लंबी अव​धि वाली साझेदारी में विस्तार करने की घोषणा की है। यह वित्त वर्ष 23 में TCS के लिए सबसे बड़ा सौदा होगा।

इस सौदे के तहत TCS बाएनसीएस (BaNCS) आधारित प्लेटफॉर्म का उपयोग करते हुए Phoenix के ReAssure कारोबार में डिजिटल रूप से बदलाव करेगी, जिसमें इसकी प्रशासनिक सेवाएं भी शामिल हैं।

वित्त वर्ष 23 की तीसरी तिमाही के बाद TCS के मुख्य कार्या​धिकारी (CEO) और प्रबंध निदेशक (MD) राजेश गोपीनाथन ने कहा कि एक बाजार के रूप में ब्रिटेन का अच्छा विकास हो रहा है और ग्राहक अपने फैसले लेने के संबंध में कहीं अधिक स्पष्ट हैं। हालांकि यूरोप में ग्राहक ज्यादा वक्त ले रहे हैं।

इस समझौते के तहत टीसीएस की डिलिजेंटा रीएश्योर की 30 लाख पॉलिसी के ग्राहक प्रशासन और सेवा का प्रबंधन करेगी। डिलिजेंटा ब्रिटेन में टीसीएस की विनियमित सहायक कंपनी है।

फीनिक्स ग्रुप ने वर्ष 2020 में ब्रिटेन स्थित जीवन बीमा प्रदाता रीएश्योर का अधिग्रहण किया था और अब टीसीएस के साथ तालमेल बिठाने तथा अपने पॉलिसीधारकों के लिए ग्राहक अनुभव विकसित करने में जुटी हुई है।

इस विस्तारित साझेदारी के परिणामस्वरूप रीएश्योर के परिचालन में परिवर्तन होगा और उसके परंपरागत कारोबार को टीसीएस के बाएनसीएस आधारित डिजिटल प्लेटफॉर्म पर समेकित किया जाएगा, जिसका उपयोग फीनिक्स समूह के कारोबार के अन्य बहीखातों का प्रबंध करने के लिए किया जाता है। टीसीएस के इस समाधान से ग्राहकों की संतुष्टि और धारणा को बढ़ाने के लिए चैनलों और एनालिटिक्स में स्वयं-सेवा के जरिये फीनिक्स की एंड-टु-एंड ग्राहक सेवा में बदलाव करने में मदद करेगा।

टीसीएस ब्रिटेन में अपनी इनोवेशन लैब का फायदा उठाएगी, जहां इसके संबं​धित विशेषज्ञ और समाधान आर्किटेक्ट पॉलिसीधारकों, सलाहकारों, नियोक्ताओं और परिचालन कर्मचारियों के अनुभव में इजाफा करने के लिए डिजिटल तकनीकों का इस्तेमाल करने के नए तरीकों पर विचार करेंगे।

रणनीतिक स्तर पर कारोबार में बदलाव की यह पहल रीएश्योर के कारोबार को फीनिक्स ग्रुप के प्लेटफॉर्म में एकीकृत करेगी।

Phoenix Group के Heritage Division के मुख्य कार्या​धिकारी ब्रिड मीनी ने कहा कि हम अपने परिचालन प्रारूप की लगातार समीक्षा करते हैं, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि यह हमारे ग्राहकों की सेवानिवृत्ति की राह में उभरती जरूरतों को पूरा कर रहा है।

First Published - February 8, 2023 | 8:57 PM IST

संबंधित पोस्ट