टाटा समूह की दूरसंचार सेवा कंपनी टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र) यानी टीटीएमएल ने मजबूत तेजी के दम पर देश में बाजार पूंजीकरण के लिहाज से 100 सबसे मूल्यवान कंपनियों की सूची में जगह बना ली है। शुक्रवार को कंपनी का शेयर 264 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई को छू गया और पिछले तीन महीने में इस शेयर में 567 फीसदी की भारी-भरकम तेजी दर्ज हुई है।
यह शेयर शुक्रवार को 5 फीसदी के अपर सर्किट में लॉक हो गया। टीटीएमएल के शेयर में तेज बढ़ोतरी के कारण कंपनी का बाजार पूंजीकरण सूचीबद्धता के बाद पहली बार 50,000 करोड़ रुपये के पार निकला। 51,610 करोड़ रुपये के बाजार पूंजीकरण के साथ टीटीएमएल की एमकैप के मामले में रैकिंग 96वीं हो गई है। मार्च 2020 से कंपनी के शेयर में 14,567 फीसदी की भारी भरकम तेजी दर्ज हुई है क्योंकि तब कंपनी का शेयर 1.80 रुपये के स्तर पर था।
टाटा समूह की अन्य दूरसंचार कंपनी टाटा कम्युनिकेशंस का बाजार पूंजीकरण 41,981 करोड़ रुपये है जबकि वोडाफोन आइडिया का एमकैप 44,109 करोड़ रुपये है। आंकड़ोंं से यह जानकारी मिली। टाटा टेलीसर्विसेज अपनी सहायक टीटीएमएल के साथ एंटरप्राइज के क्षेत्र में अपनी बाजार हिस्सेदारी में इजाफा कर रही है। कंपनी देश में वॉइस, डेटा और मैनेज्ड सर्विसेज की पेशकश एंटरप्राइज व कैरियर को टाटा टेली बिजनेस सर्विसेज ब्रांड के नाम से करती है। इस शेयर में काफी उछाल की वजह टीटीएमएल व टीआईएसएल की तरफ से दूरसंचार विभाग को 29 अक्टूबर, 2021 को यह सूचित करना है कि वह समायोजित सकल राजस्व से संबंधित बकाए का भुगतान चार साल के लिए टाल रही है।
वित्तीय प्रदर्शन के लिहाज से टीटीएमएल ने अपना शुद्ध नुकसान वित्त वर्ष 2020-21 की पहली छमाही में घटाकर 632 करोड़ रुपये कर लिया, जो एक साल पहले की समान अवधि में 1,410 करोड़ रुपये था। हालांकि कंपनी की मौजूदा देनदारी सितंबर 2021 में उसकी मौजूदा परिसंत्तियों से ज्यादा थी।
10 नवंबर को दूसरी तिमाही के नतीजे की घोषणा करते समय टीटीएमएल ने कहा था कि उसे समर्थन पत्र मिला है, जिसमें प्रवर्तकों ने संकेत दिया है कि वह 12 महीने की अवधि में बैलेंंस शीट में होने वाली नकदी में किसी भी तरह की होने वाली कमी को पूरा करने के लिए आवश्यक कदम उठाएंगे। टीटीएमएल ने कहा, इस आधार पर कंपनी को भरोसा है कि वह फंड की जरूरतें पूरी कर पाएगी और अपना कारोबार ठीक तरह से संचालित कर पाएगी।
वित्त वर्ष 21 की सालाना रिपोर्ट मेंं टीटीएमएल ने कहा है कि कंपनी आने वाले वर्षों में बढ़ोतरी की उम्मीद बांधे हुए है और इसका आधार 1,32,000 किलोमीटर का व्यापक ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क है क्योंंकि कंपनी की के ब्रांड की गहरी मौजूदगी इस कारोबार के ग्राहकों के बीच है और उनके साथ हमारे संबंध भी काफी गहरे हैं।