आईटी

Accenture की प्रबंधन टीम में फेरबदल

Accenture के शीर्ष नेतृत्व में बदलाव: अरुंधति चक्रवर्ती बनीं ग्रुप चीफ एक्जीक्यूटिव, यूसुफ तैयब को नई जिम्मेदारी

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- August 31, 2024 | 12:23 AM IST

सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की अमेरिका की दिग्गज कंपनी एक्सेंचर ने अपने शीर्ष नेतृत्व में दो प्रमुख बदलावों का ऐलान किया है। इसमें अरुंधति चक्रवर्ती को एक्सेंचर परिचालन की ग्रुप चीफ एक्जीक्यूटिव नियुक्त किया गया है। वह यूसुफ तैयब की जगह लेंगी जो अब कंपनी के वैश्विक संचार, मीडिया और प्रौद्योगिकी (सीएमटी) उद्योग के कार्यों का नेतृत्व करेंगे। कंपनी ने कहा कि ये नियुक्तियां 1 सितंबर, 2024 से प्रभावी होंगी तथा चक्रवर्ती और तैयब दोनों ही एक्सेंचर ग्लोबल मैनेजमेंट कमेटी में बने रहेंगे।

कंपनी ने कहा कि अपनी नई भूमिका में अरुंधति पर कंपनी के 10 अरब डॉलर के परिचालन कारोबार को बढ़ाने तथा जनरेटिव एआई और ऑटोमेशन से तैयार किए गए अवसरों का लाभ उठाने की जिम्मेदारी होगी। एक्सेंचर की अध्यक्ष और मुख्य कार्य अधिकारी जूली स्वीट ने कहा, ‘ग्राहकों के साथ साझेदारी करके उनके परिचालन में बड़े स्तर पर बदलाव लाने में अविश्वसनीय रूप से गहरी विशेषज्ञता के साथ अरुंधति हमारे कारोबार के इस महत्वपूर्ण हिस्से का नेतृत्व करने के मामले में अद्वितीय स्थिति में हैं।’

First Published : August 30, 2024 | 11:35 PM IST