Categories: आईटी

पीवीआर, नॉडविन गेमिंग करेगी ई-स्पोट्र्स टूर्नामेंट की स्ट्रीमिंग

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 12:31 AM IST

भारत में ई-स्पोट्र्स में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, ऐसे में देश की सबसे बड़ी सिनेमा एग्जिविशन कंपनी पीवीआर लिमिटेड और ईस्पोट्र्स व गेमिंग कंपनी नॉडविन गेमिंग ने सोमवार को कहा कि उन्होंने पहले इन-सिनेमा ईस्पोट्र्स लाइव टूर्नामेंट के लिए साझेदारी की है। इसकी शुरुआत बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया से हो रही है, जो पबजी का भारतीय संस्करण है।
इस संबंध में पायलट परियोजा लोकप्रिय गेम से शुरू होगी और आने वाले समय में इसमें अलग-अलग तरह के गेम शामिल किए जाएंगे। देश भर के गेमिंग के दीवाने ऑनलाइन ईस्पोट्र्स व इन-सिनेमा टूर्नामेंट में हिस्सा ले पाएंगे और हर शहर के लिए पुरस्कार होंंगे।
पीवीआर लिमिटेड के मुख्य रणनीतिकार कमल ज्ञानचंदानी ने कहा, शुरू में हम चार शहरोंं गुरुग्राम, अहमदाबाद, इंदौर व मुंबई में इसकी शुरुआत करेंंगे और पीवीआर की योजना इस साझेदारी को देश भर में फैलाने की है, जो इसे मिली प्रतिक्रिया पर निर्भर करेगी। उन्होंने कहा, हमें पता चला है कि इसमें देशव्यापी स्तर पर कामयाब होने की क्षमता है। हम भारतीय प्रीमियर लीग के हिसाब से इस पर सोच रहे हैं। हमारे पास इस संबंध में कोई समयसारणी नहीं है लेकिन हम जल्द से जल्द इसे अंजाम देना चाहेंगे। पीवीआर इससे पहले आईपीएल मैच और इंडियन सुपर लीग फुटबॉल मैचों की स्ट्रीमिंग बड़े परदे पर कर चुकी है।
ईस्पोट्र्स ऑनलाइन खेला जाता है, सामान्य तौर पर संगठित रूप से। इस वीडियो गेम में कई प्रतिस्पर्धा होती है, खास तौर से प्रोफेशनल खिलाड़ी, वैयक्तिक खिलाड़ी आदि के बीच। इस पहल से भारत में ईस्पोट्र्स एंटटेनमेंट की रफ्तार में तेजी आने की संभावना है।
नॉडविन गेमिंग के प्रबंध निदेशक और सह-संस्थापक अक्षत राठी ने कहा, शहर के स्तर पर प्रोफेशनल ईस्पोट्र्स का प्रसार इसे आगे बढ़ाएगा और जैसा कि विगत में देखा गया है कि जमीनी स्तर पर जितना ज्यादा प्रसार होता है उसमें बेहतरी की संभावना ज्यादा होती है।

First Published : October 5, 2021 | 12:06 AM IST