facebookmetapixel
GST कटौती से 4 मीटर से छोटी एसयूवी की मांग में तेजी, स्कोडा इंडिया ने जताई निरंतर वृद्धि की उम्मीदभारत में Apple का बड़ा दांव: वित्त वर्ष 2026 में 28 अरब डॉलर के उत्पादन का लक्ष्य, निर्यात से मिलेगी बढ़तQ2 Results: अपोलो हॉस्पिटल्स का लाभ 26 % बढ़ा, जानें कैसे रहें अन्य कंपनियों के रिजल्टभारती एयरटेल में हिस्सेदारी बेचेगी सिंगटेल की सहायक कंंपनी, ₹10,300 करोड़ के शेयर बेचेगीBihar Election Phase-1 Voting: बिहार में मतदाताओं ने दिखाया उत्साह, हुआ 64.66% मतदानवित्त मंत्री ने दिए संकेत: बड़े बैंकों के निर्माण के लिए सरकारी बैंकों के विलय के दूसरे चरण पर शुरू हुई चर्चाSBI MF का आईपीओ जल्द, 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा वैल्यूएशन की उम्मीदआज की दुनिया में ट्रंप का जी2 सपना महज कागजी, वैश्विक प्रभाव से रहितEditorial: बिलासपुर रेल दुर्घटना ने फिर उठाए सुरक्षा पर सवालPhysicsWallah को कोर्स की कीमतें बढ़वाने वाले निवेशक नहीं चाहिए, आईपीओ 11 नवंबर को खुलेगा

गोवा के जश्न में ओऐंडएम जलवाफरोश

Last Updated- December 10, 2022 | 11:17 PM IST

गोवा के मशहूर केवलोसिम बीच पर विज्ञापन जगत के बेताज बादशाहों और उनके मातहतों के पास जश्न मनाने का एक शानदार मौका था।
दरअसल गोवा में चल रहा गोआ ऐड फेस्ट 2009 अपने अंतिम पड़ाव से पहुंचते हुए आखिर खत्म हो गया। इसलिए जब मौका, दस्तूर और अवॉर्ड साथ में हो तो जश्न मनाने का मजा और बढ़ जाता है।
गोवा एड फेस्ट में 9 श्रेणियों में केवल एक ग्रांड प्रिक्स दिया गया। लेकिन इस अवॉर्ड समारोह में ओगिल्वी एंड मैथर (ओऐंडएम) ने दोबारा अपनी बादशाहत कायम की। एजेंसी ने जेडब्ल्यूटी और लियो बर्नेट से अपनी पहले पायदान की कुर्सी वापस खींच ली।
ओएंडएम ने लगभग सभी श्रेणियों में अपने विरोधियों का सफाया करते हुए 50 अवॉर्ड अपनी झोली में डाल लिए। इनमें 8 स्वर्ण, 17 रजत और 25 कांस्य पदक शामिल हैं। इसके बाद जेडब्ल्यूटी का जलवा रहा। उसने 1 ग्रांड प्रिक्स, 5 स्वर्ण, 5 रजत और 13 कांस्य सहित कुल 24 पदकों पर अपने नाम की मुहर लगाई।
अवॉर्ड जीतने के लिहाज से तीसरे पायदान पर रही लियो बर्नेट ने 1 स्वर्ण, 2 रजत और 14 कांस्य सहित कुल 17 पदक अपने नाम किए। इसके बाद 14-14 अवॉर्ड जीतने वाले आइडियाज एट वर्क और मुद्रा का नाम रहा। जबकि मैक्कन एंड पब्लिसिस ने 13, कांटैक्ट ने 12 और रीेडिफ्यूजन वाई एंड आर और क्रिएटिवलैंड एशिया ने 10 अवॉर्ड जीते। 
एमबिएंट, मीडिया, डाइरेक्ट, फिल्म, प्रिंट, डिजाइन, इंटीग्रेटेड, आउट ऑफ होम और रेडियो समेत कुल 9 श्रेणियों में अवॉर्ड दिए गए। इस साल केवल एक ग्रांड प्रिक्स दिया गया जो डाइरेक्ट श्रेणी में जेडब्ल्यूटी के हिस्से में आया। जेडब्ल्यूटी ने द टाइम्स ऑफ इंडिया के लिए ‘लीड इंडिया’ कैंपेन तैयार किया उसके लिए ही उसे ग्रांड प्रिक्स दिया गया।
वैसे अपने अलग-अलग अभियानों के दम पर द टाइम्स ऑफ इंडिया कुल 19 पदक जीतने में कामयाब रहा। इस अवॉर्ड समारोह में 143 एजेंसियों ने अपनी 4494 प्रविष्टियां भेजी थीं। अवॉर्ड-प्रिंट, एमेबिएंट मीडिया, डिजाइन, डाइरेक्ट, फिल्म क्राफ्ट, फिल्म, इंटीग्रेटेड, इंटरेक्टिव, आउट ऑफ होम, रेडियो, क्राफ्ट, प्रिंट क्राफ्ट और रेडियो जैसी 12 श्रेणियों के आधार पर तय किए गए।
इससे एक दिन पहले मीडिया वर्ग की 12 श्रेणियों में 35 अवॉर्डों की घोषणा की गई। इसमें माइंडशेयर का जबरदस्त जलवा रहा। इसने 2 स्वर्ण, 5 रजत और तीन कांस्य सहित कुल 10 पदक हासिल किए। इसके बाद मैडिसन, मुद्रा मैक्स और मैक्सस ने पांच-पांच अवार्ड जीते। इस बार के अवॉर्ड समारोह में फिल्म की श्रेणी में कोई स्वर्ण पदक नहीं दिया गया।

First Published - April 6, 2009 | 11:15 AM IST

संबंधित पोस्ट