Categories: आईटी

वोडा-आइडिया को नोटिस

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 6:06 AM IST

दूरसंचार विभाग ने वित्त वर्ष 2020-21 की चौथी तिमाही के लिए लाइसेंस शुल्क का भुगतान न करने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है, जो कुछ सर्किल से जुड़ा हुआ है। 7 अप्रैल, 2021 को जारी कारण बताओ नोटिस में कहा गया है कि कंपनी ने वित्त वर्ष 21 की चौथी तिमाही के लिए बिहार, गुजरात, जम्मू एवं कश्मीर, केरल, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश (पूर्व), ओडिशा सर्किल के अलावा नैशनल लॉन्ग डिस्टेंस का लाइसेंस शुल्क अदा नहीं किया।
इस बारे मेंं जानकारी के लिए वोडाफोन-आइडिया को भेजे गए ईमेल का जवाब नहीं मिला। लेकिन सूत्रों ने कहा कि मार्च, 2021 में समाप्त तिमाही के लिए कंपनी ने पिछले महीने लाइसेंस शुल्क व स्पेक्ट्रम यूजेज चार्जेज जमा कराया था और अगर भुगतान में कोई अंतर है तो उसे तय समयसीमा में पूरा कर दिया जाएगा।
नोटिस के मुताबिक, दूरसंचार विभाग ने वोडाफोन आइडिया को 12 अप्रैल, 2021 तक जवाब देने को कहा है। इसमें कहा गया है कि लाइसेंस शुल्क के उपबंधों के तहत उस पर कार्रवाई क्यों न की जाए। लाइसेंस शुल्क का भुगतान हर वित्त वर्ष में चार तिमाही में चार किस्तों में करना होता है।

First Published : April 10, 2021 | 12:10 AM IST