Categories: आईटी

साइबर सुरक्षा पर राष्ट्रीय सम्मेलन 5, 6 अगस्त को

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 5:11 PM IST

इंटरनेट वित्तीय, सामाजिक और सामरिक क्षेत्र में जीवन आसान तो बनाता है मगर लापरवाही की जाए तो यह बहुत बड़ा खतरा भी बन सकता है। वित्तीय साइबर अपराधों की खबरें तो हम आए दिन सुनते ही रहते हैं अब इंटरनेट जीवन के लगभग हरेक क्षेत्र में उथलपुथल मचा रहा है। अनिश्चित, भौगोलिक सीमा से परे और कई महत्त्वपूर्ण व्यवस्थाओं की रीढ़ बने इंटरनेट की सुरक्षा और उससे अपनी सुरक्षा आज बहुत जरूरी हो गई है। साइबर सुरक्षा की जरूरत और उसके तरीकों समेत इन्हीं मसलों पर नई दिल्ली में दो दिन का राष्ट्रीय सम्मेलन होने जा रहा है। 5 और 6 अगस्त को होने वाले इस सम्मेलन ‘ग्राउंड जीरो समिट’ में साइबर सुरक्षा पेशेवर, निर्णयकर्ता, रक्षा विशेषज्ञ, कंपनी जगत के प्रतिनिधि और युवा नेटिजन जुटेंगे।
राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच और गैर सरकारी संगठन फैन्स के झंडे तले होने वाले इस सम्मेलन में साइबर जगत और उसकी सुरक्षा के बारे में तकनीकी और गैर तकनीकी विषयों पर कई संगोष्ठियां होंगी। राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच के मुख्य संरक्षक इंद्रेश कुमार ने कहा कि सम्मेलन में राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए साइबर हमलों की बढ़ती चिंता और उससे बचाव का तंत्र तैयार करने के बारे में विचार किया जाएगा। इसमें दुनिया पर दबदबा कायम करने की होड़ में डेटा संप्रभुता और डेटा सुरक्षा के पहलू खास तौर पर समझाए जाएंगे।
कार्यक्रम में अहम भूमिका निभा रहे साइबर विशेषज्ञ आलोक विजयंत ने बताया कि सम्मेलन के दौरान होने वाली संगोष्ठियों में साइबर जगत की बारीकियों पर चर्चा होगी। साथ ही रोजमर्रा की जिंदगी के जिन भी पहलुओं में इंटरनेट की पैठ है, उन सभी पर इसमें विस्तार से चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा कि दुनिया में सबसे बड़ी युवा आबादी और आईटी प्रतिभा होने के कारण भारत को साइबर हमलों से सबसे ज्यादा महफूज होना चाहिए और इसके लिए जरूरी पहलों पर भी सम्मेलन में विचार किया जाएगा।

First Published : July 30, 2022 | 11:14 AM IST