facebookmetapixel
दूसरे चरण के लोन पर कम प्रावधान चाहें बैंक, RBI ने न्यूनतम सीमा 5 फीसदी निर्धारित कीभारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर जल्द सहमति की उम्मीद, ट्रंप बोले—‘हम बहुत करीब हैं’बीईई के कदम पर असहमति जताने वालों की आलोचना, मारुति सुजूकी चेयरमैन का SIAM के अधिकांश सदस्यों पर निशानाइक्जिगो बना रहा एआई-फर्स्ट प्लेटफॉर्म, महानगरों के बाहर के यात्रियों की यात्रा जरूरतों को करेगा पूरासेल्सफोर्स का लक्ष्य जून 2026 तक भारत में 1 लाख युवाओं को एआई कौशल से लैस करनाअवसाद रोधी दवा के साथ चीन पहुंची जाइडस लाइफसाइंसेजQ2 Results: ओएनजीसी के मुनाफे पर पड़ी 18% की चोट, जानें कैसा रहा अन्य कंपनियों का रिजल्टअक्टूबर में स्मार्टफोन निर्यात रिकॉर्ड 2.4 अरब डॉलर, FY26 में 50% की ग्रोथसुप्रीम कोर्ट के आदेश से वोडाफोन आइडिया को एजीआर मसले पर ‘दीर्घावधि समाधान’ की उम्मीदछोटी SIP की पेशकश में तकनीकी बाधा, फंड हाउस की रुचि सीमित: AMFI

मोदी का अकाउंट हैक फिर बहाल

Last Updated- December 11, 2022 | 10:53 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र्र मोदी का ट्विटर अकाउंट रविवार तड़के हैक कर लिया गया था, जिसे शीघ्र ही सुरक्षित कर लिया गया। प्रधानमंत्री कार्यालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल (एटदरेटपीएमओइंडिया) ने आज प्रात: 3 बजकर 18 मिनट पर ट्वीट किया, ‘मामला ट्विटर के सामने उठाया गया है और अकाउंट तुरंत सुरक्षित कर लिया गया है। अकाउंट से छेड़छाड़ की जाने वाली उस संक्षिप्त अवधि में साझा किए गए किसी भी ट्वीट को अनदेखा किया जाए।’
पीएम मोदी के निजी सत्यापित ट्विटर अकाउंट (एटदरेटनरेंद्रमोदी) से प्रात: 2 बजकर 11 मिनट पर हैकर ने एक ट्वीट किया था जिसमें कहा गया कि भारत ने आधिकारिक रूप से बिटकॉइन को कानूनी मान्यता दे दी है। इसमें यह भी घोषणा की गई कि भारत ने बिटकॉइन की 500 इकाइयां खरीदी हैं, जिन्हें देश के निवासियों में वितरित किया जाएगा। उस ट्वीट को अब हटा दिया गया है।
ट्विटर के प्रवक्ता ने कहा, ‘प्रधानमंत्री कार्यालय के साथ हमारे पास 24&7 खुली संचार लाइनें हैं और जैसे ही हम इस गतिविधि से अवगत हुए, हमारी टीमों ने छेड़छाड़ वाला अकाउंट सुरक्षित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए हैं। हमारी जांच से इस बात का पता चला है कि इस समय किसी भी अन्य प्रभावित खातों का कोई संकेत नहीं है।’
इस घटनाक्रम के एक करीबी सूत्र ने कहा कि इस हैक के संबंध में सोशल मीडिया कंपनी की अब तक की जांच से पता चलता है कि ट्विटर की प्रणाली में किसी सेंधमारी के कारण अकाउंट से छेड़छाड़ नहीं हुई थी।
पिछले 10 दिनों से बिटकॉइन में गिरावट का रुख रहा है। इस क्रिप्टो परिसंपत्ति की कीमत मई के बाद से पहली बार 50,000 डॉलर से नीचे आई है। इस ट्वीट के तुरंत बाद इसमें इजाफे का रुख नजर आया। कॉइनमार्केटकैप के आंकड़ों के अनुसार प्रात: 2 बजकर 9 मिनट पर बिटकॉइन की कीमत करीब 48,700 डॉलर थी, जो 3 बजकर 30 मिनट पर 100 डॉलर तक बढ़कर 48,800 डॉलर से अधिक हो गई।
क्रिप्टो एक्सचेंज वजीरएक्स के मुख्य कार्याधिकारी और संस्थापक निश्चल शेट्टी ने कहा कि इस हैक के परिणामस्वरूप प्लेटफॉर्म पर बिटकॉइन की कीमतों में कोई बड़ा उतार-चढ़ाव या कारोबार की असामान्य मात्रा नहीं दिखाई दी है।
शेट्टी ने कहा ‘क्रिप्टो के दामों के लिहाज से 100 डॉलर का इजाफा एक सामान्य उतार-चढ़ाव है और मुझे नहीं लगता कि यह हैक के परिणामस्वरूप किए गए ट्वीट का नतीजा था। प्रतिक्रिया का समय (कारोबारियों के लिए) बहुत कम था, क्योंकि ट्वीट को तुरंत हटा दिया गया था।’
क्रिप्टो एक्सचेंज कॉइनस्विच कुबेर के प्रवक्ता ने भी कहा कि ट्वीट की वजह से प्लेटफॉर्म को कीमतों में कोई खास असर नहीं दिखाई दिया।
साइबर सुरक्षा कंपनी सेफ सिक्योरिटी के मुख्य कार्याधिकारी सह-संस्थापक साकेत मोदी ने कहा कि इस हैक के पीछे की तकनीकी वजह अभी तक स्पष्ट नहीं है। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन प्रणाली से छेड़छाड़ नहीं हो सकती है। कोई हैकर किसी विशेष ऑनलाइन खाते से जुड़ी कुकीज या सत्र का प्रतिरूपण करके भी पहुंच प्राप्त कर सकता है।
टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन सुरक्षा का एक अतिरिक्त स्तर होता है, जो किसी व्यक्ति के ऑनलाइन अकाउंट तक पहुंच प्राप्त करने की कोशिश करने वाले हैकर के लिए बाधाओं को बढ़ा देता है। ट्विटर पर इस सुविधा के एनेबल होने के बाद किसी उपयोगकर्ता को अपने पासवर्ड के साथ ही एक और लॉगिन विधि-या तो ऐप के जरिये लॉगिन की पुष्टि वाला कोड डालने या फिर अकाउंट में लॉगइन करने के लिए किसी भौतिक सुरक्षा कुंजी की आवश्यकता होगी।
साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ के अनुसार ऐसा संभव है कि प्रधानमंत्री मोदी के ट्विटर अकाउंट को हैक करने के पीछे शरारती तत्त्व कोई राजनीतिक मुद्दा बनाने का प्रयास करने वाले हैकटिविस्ट समूह का हिस्सा रहे हों। यह भी हो सकता है कि हैकर ने क्रिप्टो के दामों में उतार-चढ़ाव को भुनाने और पैसा बनाना चाहा हो। जुलाई 2020 की हैकिंग में ट्विटर के दर्जनों अकाउंट के साथ छेड़छाड़ की गई थी और कथित रूप से 1,18,000 डॉलर से अधिक के बिटकॉइन की कमाई गई थी। हैकिंग का शिकार होने वाले अकाउंट में अमेरिका के मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडन, पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, एमेजॉन डॉट कॉम के जेफ बेजोस, वॉरेन बफेट, बिल गेट्स, टेस्ला के एलन मस्क, रियलिटी टीवी स्टार किम कार्दशियन और पहले केनये वेस्ट के रूप में प्रसिद्ध रैपर ये के अकाउंट भी शामिल हैं।

First Published - December 12, 2021 | 11:45 PM IST

संबंधित पोस्ट