Categories: आईटी

भारतीय चार्टर्ड एकाउंटेंट संस्थान ला रही है नया पाठयक्रम

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 08, 2022 | 8:02 AM IST

प्रशिक्षित एकाउंटिंग प्रोफेशनल की मांग को पूरा करने और चार्टर्ड एकाउंटेंट को सहायता प्रदान करने के लिए भारतीय चार्टर्ड एकाउंटेंट संस्थान (आईसीएआई) दूसरे दर्जे के एकाउंटेंट या एकाउंटिंग टेक्नीशियनों के लिए एक नया कोर्स लाने जा रही है। फिलहाल देश में प्रशिक्षित एकाउंटेंट की कमी है। 
आईसीएआई के उपाध्यक्ष उत्तम प्रकाश अग्रवाल ने कहा कि इसी कमी को पूरा करने के लिए नए पाठयक्रम को बुधवार से लॉन्च किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि उद्योग जगत को योग्य एकाउंटेंट की जरूरत है साथ ही सीए के सहयोग के लिए दक्ष एकाउंटेंट की दरकार है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस पाठयक्रम को लाया जा रहा है।

First Published : December 9, 2008 | 12:26 PM IST