facebookmetapixel
IRDAI की नजर स्वास्थ्य बीमा के दावों पर, निपटान राशि में अंतर पर चिंताPNB, केनरा और इंडियन बैंक भी करेंगे बॉन्ड मार्केट में प्रवेश, धन जुटाने की तैयारीजीएसटी सुधार से FY26 में भारत की GDP ग्रोथ 7.4% तक पहुंचेगी: NIPFPबैंकिंग घोटाले के बाद IndusInd Bank का सख्त फैसला, वेतन व बोनस रिकवर की प्रक्रिया शुरूStocks To Watch Today: Tata Motors, JSW Energy से लेकर Tata Power तक, आज किस कंपनी के स्टॉक्स में दिखेगा एक्शन; चेक करें लिस्टसरकार की कर वसूली में तेजी, लेकिन रिफंड जारी करने में सुस्तीदूसरे चरण के लोन पर कम प्रावधान चाहें बैंक, RBI ने न्यूनतम सीमा 5 फीसदी निर्धारित कीभारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर जल्द सहमति की उम्मीद, ट्रंप बोले—‘हम बहुत करीब हैं’बीईई के कदम पर असहमति जताने वालों की आलोचना, मारुति सुजूकी चेयरमैन का SIAM के अधिकांश सदस्यों पर निशानाइक्जिगो बना रहा एआई-फर्स्ट प्लेटफॉर्म, महानगरों के बाहर के यात्रियों की यात्रा जरूरतों को करेगा पूरा

अक्षय ऊर्जा संपत्तियों में निवेश के लिए आया फिनटेक प्लेटफॉर्म

Last Updated- December 11, 2022 | 10:11 PM IST

अक्षय ऊर्जा सॉल्यूशंस कंपनी अर्थ एनर्जी ने सौर या पवन ऊर्जा की संपत्तियों में खुदरा निवेश की सुविधा प्रदान करने और करीब 11-12 प्रतिशत मुनाफा कमाने के लिए एक प्लेटफॉर्म पेश किया है। कंपनी ने आज घोषणा की कि इसके नए प्लेटफॉर्म ‘रिन्यूशेयर’ से देश की आरई संपत्तियों का आंशिक मालिकाना लिया जा सकता है।
अर्थ में मैनेजिंग पार्टनर और रिन्यूशेयर के सीईओ अनिमेश दमानी ने बिजनेस स्टैंडर्ड से कहा कि यह पहला ऐसा फिनटेक प्लेटफॉर्म है, जहां ‘हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स (एचएनआई)’ अक्षय ऊर्जा संपत्तियों के मालिक बन सकते हैं और निवेश कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्लेटफॉर्म पर पहले से ही 7 करोड़ रुपये की संपत्तियां हैं, जिसमें 4 परियोजनाएं शामिल हैं।
दमानी ने कहा, ‘हमें निवेशकों से 10 करोड़ रुपये की प्रतिबद्धता मिली है, जिनमें से ज्यादातर एचएनआई, ऐंजल निवेशक, फैमिली ऑफिसेज और बड़ी आमदनी वाले नियत आय के पेशेवर हैं। वित्त वर्ष 24 तक हम सालाना 200 करोड़ रुपये से ज्यादा ट्रांजैक्शन की सुविधा देंगे।’
इस प्लेटफॉर्म पर ज्यादातर सोलर रूफटॉप, ओपन एक्सेस और ओपीईएक्स मॉडल पर आधारित अक्षय ऊर्जा परियोजनाएं हैं। ये परियोजनाएं कुछ अवधारणा आधारित विशेष उद्देश्य उद्यम (एसपीवी) का हिस्सा होंगी, जिसमें पवन और सौर ऊर्जा परियोजनाएं शामिल हैं।
दमानी ने कहा कि अक्षय ऊर्जा संपत्तियों में निवेश करने के लिए दो प्लेटफॉर्म पहले से ही मौजूद हैं, वहीं रिन्यूशेयर लेन देन के बड़े आकार के हिसाब से अलग है। रिन्यूशेयर में सूचीबद्ध एसपीवी को निवेशक से 20 लाख रुपये शुरुआती निवेश की जरूरत होगी।
कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘नियत आमदनी के एक व्यावहारिक विकल्प के रूप में एसपीवी में सूचीबद्ध संपत्तियां इस तरह से छांटी गई हैं कि बैंकों द्वारा इस समय दीर्घावधि जमा पर दी जा रही एफडी दरों से दोगुना मुनाफा मिल सकेगा।’
दमानी ने कहा कि इंपैक्ट इन्वेस्टमेंट प्लेटफॉर्म विभिन्न निवेशकों को साथ मिलकर परियोजनाओं के एक बड़े पूल में निवेश की सुविधा प्रदान करेगा, जिसमें कम काउंटर पार्टी जोखिम होगा। कंपनी ने कहा कि रिन्यू शेयर प्लेटफॉर्म पर सूचीबद्ध संपत्तियों की जांच करेगी और निवेशकों को पूरे निवेश चक्र के दौरान सहायता मुहैया कराएगी।  कंपनी ने कहा, ‘प्लेटफॉर्म कम परिचालन जोकिम प्रोफाइल की पेशकश करता है। इसके साथ ही रिन्यूशेयर के पास प्रमुख निवेशक हैं जो सभी एसपीपी में न्यूनतम 10 प्रतिशत निवेश सुनिश्चित करते हैं।’
शुरुआती वृद्धि के लिए रिन्यूशेयर ओपेक्स रूफटॉप सोलर मार्केट पर ध्यान केंद्रित कर रही है। सोलर रूफटॉपर परियोजनाओं के निर्माण के ओपेक्स मॉडल में डेवलपर परियोजना का मालिक होता है, जबकि ग्राहक सिर्फ उत्पादित ऊर्जा का भुगतान करते हैं। रिन्यूशेयर द्वारा प्रस्तावित फ्रैक्शनल के हिसाब से इस तरह की परियोजनाएं आदर्श हैं।

First Published - January 12, 2022 | 11:27 PM IST

संबंधित पोस्ट