शनिवार को कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाले बहुचर्चित कार्यक्रम बिग बॉस-2 के फाइनल एपिसोड को देखने के लिए करीब 57 लाख लोग पिछले शनिवार को बुद्धू बक्से से चिपके रहे।
नोक-झोंक और तकरार-मनुहार वाले इस रियलिटी शो के विजेता और एक करोड़ रुपये के हकदार बने सहारनपुर में ढाबा चलाने वाले आशुतोष कौशिक। सही मायने में बिग बॉस-2 का अंतिम एपिसोड दर्शकों को आकर्षित करने में इस साल सबसे अव्वल रहा।
वायकॉम और टीवी-18 के संयुक्त वेंचर कलर्स का यह कार्यक्रम अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी की एंकरिंग और टीवी कलाकारों की हड़ताल के कारण भी बाजी मार ले गया। दरअसल, हड़ताल की वजह से अन्य चैनलों पर जहां पुराने कार्यक्रम प्रसारित किए जा रहे थे, वहीं बिग बॉस-2 नई कड़ी दिखा रहा था।
ऑनलाइन रेटिंग एजेंसी एमैप के मुताबिक, बिग बॉस-2 के फाइनल एपिसोड को सबसे अधिक टेलीविजन रेटिंग 2.7 फीसदी दी गई। दर्शकों के लिहाज से जून में आयोजित आईपीएल का फाइनल मैच अव्वल रहा था।
रेटिंग एजेंसी के मुताबिक, इस मैच को 1.2 करोड़ दर्शकों ने देखा था। 22 नवंबर को प्रसारित बिग बॉस-2 के फाइनल एपिसोड ने इस दिन अपने सभी प्रतियोगी चैनलों के कार्यक्रमों को दर्शकों के लिहाज से काफी पीछे छोड़ दिया।
जीटीवी पर प्रसारित होने वाले सारेगामापा चैलेंज-2009 को 43 लाख दर्शक मिले, तो सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले कॉमेडी सर्कस को करीब 35 लाख लोगों ने देखा। हालांकि पिछले कुछ सालों में कई अन्य मनोरंजक कार्यक्रमों को भी दर्शकों का भारी स्नेह मिला।
एमैप के मुताबिक, 2007 में जब जीटीवी पर सारेगामापा को लॉन्च किया गया था, तब उसे करीब 66 लाख लोगों ने देखा था। कुल मिलाकर कहा जाए, तो कलर्स चैनल को कुल 28 प्वाइंट मिले और यह अन्य चैनलों को पीछे छोड़ते हुए नंबर एक मनोरंजन चैनल बन गया है, जबकि जीटीवी को 19.5 प्वाइंट और स्टार प्लस को 14.6 प्वाइंट मिले।
रेटिंग एजेंसी के एक अधिकारी का कहना है कि टीवी कलाकारों, तकनीशियनों के हड़ताल के चलते जहां अन्य चैनल पुराने कार्यक्रम प्रसारित कर रहे थे, वहीं बिग बॉस-2 में नया मसाला दिखाया जा रहा था। इससे भी दर्शक कलर्स की ओर आकर्षित हुए।
बता दें कि तीन माह से चल रहे रियलिटी कार्यक्रम बिग बॉस-2 के विजेता आशुतोष ने 14 प्रतियोगियों को हराकर एक करोड़ रुपये का पुरस्कार प्राप्त किया। कार्यक्रम में राहुल महाजन, कांग्रेस नेता संजय निरुपम, पूर्व मिस वर्ल्ड डायना हेडेन और मोनिका बेदी समेत 14 प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया था।
बिग बॉस-2 के फाइनल एपिसोड को रिकॉर्ड 55 लाख लोगों ने देखा
बिग बॉस-2 के फाइनल एपिसोड को मिली सबसे अधिक 2.7 फीसदी रेटिंग
हड़ताल के चलते अन्य चैनलों पर चल रहे पुराने कार्यक्रमों की वजह से भी बिग बॉस-2 को मिले सबसे ज्यादा दर्शक