नौ साल की बादशाहत पर नौ महीने का अजूबा भारी पड़ गया।
दरअसल बात हो रही है छोटे पर्दे की, जहां महज 9 महीने पहले शुरू हुए हिंदी मनोरंजन चैनल कलर्स ने 9 साल से लगातार नंबर एक की कुर्सी पर काबिज स्टार प्लस को पछाड़ दिया है।
टेलीविजन दर्शकों का ब्योरा रखने वाली एजेंसी टैम के आंकड़ों के मुताबिक वायाकॉम 18 समूह का चैनल कलर्स पिछले हफ्ते नंबर एक पर पहुंच गया। टैम ने 5 अप्रैल से 11 अप्रैल के बीच टेलीविजन दर्शकों के जो आंकड़े पेश किए, उनमें कलर्स को औसतन 292 ग्रॉस रेटिंग अंक (जीआरपी) हासिल हुए।
इसी दौरान स्टार प्लस की जीआरपी 267 रही, जबकि 235 जीआरपी के साथ जी तीसरे नंबर पर रहा। कलर्स के मुख्य कार्य अधिकारी (सीईओ) राजेश कामत ने बिजनेस स्टैंडर्ड से बातचीत में कहा, ‘यह सिर्फ एक हफ्ते के ही आंकड़े हैं अभी तो आगे पूरी जंग पड़ी है। लेकिन अच्छी बात यह है कि पिछले कुछ हफ्तों में कलर्स प्राइम टाइम के दौरान सबसे अधिक देखा जाने वाला चैनल रहा है।’
दिलचस्प बात यह है कि जीआरपी 298 से घटकर 292 पर आने के बावजूद कलर्स मनोरंजन बाजार का सबसे अधिक पसंदीदा चैनल बनकर उभरा है। हालांकि इस दौरान स्टार प्लस की जीआरपी भी 307 से घटकर 267 पर पहुंच गई। कामत ने कहा, ‘सबसे सुकून वाली बात यह है कि आम मनोरंजन चैनलों की श्रेणी में चैनल शीर्ष दो स्थानों पर ही रहता है।’
बाजार में कलर्स की बढ़ती हिस्सेदारी का श्रेय चैनल पर प्रसारित कार्यक्रमों के साथ ही सप्ताहांत के दौरान दिखाई जाने वाली फिल्मों को भी जाता है। उदाहरण के लिए चैनल पर हाल ही में शुरू हुआ हॉरर शो ‘कोई आने को है’ के प्रसारण के बाद चैनल की टीआरपी 2.5 से बढ़कर 3.2 फीसदी पर पहुंच गई।
इसके साथ ही चैनल के रियल्टी शो छोटे मियां की टीआरपी जहां पिछले हफ्ते 2.6 रही थी, वहीं इस बार यह बढ़कर 3.2 हो गई है। लेकिन सबसे ज्यादा फर्क पड़ा शनिवार और रविवार को दिखाई जाने वाली फिल्मों से। चैनल पर दिखाई जाने वाली फिल्मों के कारण 42 जीआरपी मिली जबकि स्टार प्लस के हाथ सिर्फ 26 जीआरपी ही लगी।
कलर्स की मजबूत होती स्थिति का यह मतलब बिल्कुल भी नहीं है कि स्टार प्लस की लोकप्रियता घट रही है। आम मनोरंजन चैनलों की श्रेणी के पसंदीदा दो कार्यक्रम बिदाई और ये रिश्ता क्या कहलाता है अभी भी स्टार प्लस के पास ही हैं। इन दोनों कार्यक्रमों को क्रमश: 6.5 और 6.3 की टीआरपी मिली।
जबकि कलर्स के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले कार्यक्रम बालिका वधू को 5.7 की टीआरपी मिली। स्टार प्लस के नए शो सबकी लाडली बेबों को भी दर्शक काफी पसंद कर रहे है। इस शो की टीआरपी भी 3.7 ही रही।
हिंदी के मनोरंजन चैनलों की श्रेणी में लगातार बढ़ती प्रतिस्पर्धा के कारण आने वाले कुछ समय तक किसी एक चैनल का पहले स्थान पर काबिज होना काफी मुश्किल नजर आ रहा है। हालांकि कामत का मानना है कि कलर्स के पास पहला स्थान हथियाने का अच्छा मौका है। अभी तक कलर्स ने दोपहर के कार्यक्रम तो शुरू ही नहीं किए हैं।
उन्होंने कहा, ‘हमारी प्रोग्रामिंग एक हफ्ते में सिर्फ 25-27 घंटे की ही है, जबकि स्टार प्लस की 38 घंटे। इस हिसाब से हमारे पास काफी ज्यादा संभावनाएं हैं।’
मिला सिंहासन
9 साल से सिंहासन पर जमा था स्टार प्लस
कलर्स की जीआरपी 292, जबकि स्टार प्लस की 267
सबसे पसंदीदा कार्यक्रम स्टार प्लस की झोली में ही
बिदाई ने टीआरपी में पछाड़ दिया बालिका वधू को
कलर्स पर दिखाई फिल्मों को भी अच्छी जीआरपी