Categories: आईटी

…मगर आईपीएल शो पर संकट

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 10, 2022 | 8:02 PM IST

पिछले साल अपने रोमांच के तूफान से धूम मचाने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दूसरे संस्करण के आयोजन पर गृह मंत्रालय ने सुरक्षा कारणों से फिर से सवालिया निशान लगा दिया है।
आईपीएल की आयोजन समिति ने 7 मार्च को संशोधित कार्यक्रम गृह मंत्रालय को भेजा था। गृह मंत्रालय ने इसी दौरान होने वाले लोकसभा चुनावों के चलते नये कार्यक्रम के अनुसार भी आईपीएल के लिए सुरक्षा मुहैया कराने में अपनी मजबूरियां गिनाई हैं।
 
गृह सचिव मधुकर गुप्ता ने इस मामले में शुक्रवार को सात राज्यों के अधिकारियों से डेढ़ घंटे तक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बात की। 

कुछ राज्य सरकारें चुनाव के दौरान आईपीएल के लिए सुरक्षा मुहैया कराने से साफ इनकार कर चुकी हैं। दूसरी ओर, गृह मंत्रालय भी चुनावों की दुहाई देकर इस महाआयोजन के लिए अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती में असमर्थता जता रहा है।
गृह मंत्रालय के बयान के अनुसार आंध्र प्रदेश और दिल्ली ने आईपीएल मैचों के दौरान सुरक्षा मुहैया कराने से इनकार कर दिया है। लेकिन, कर्नाटक कुछ मैचों के लिए सुरक्षा देने के लिए तैयार हो गया है।

First Published : March 13, 2009 | 10:28 PM IST