facebookmetapixel
Gold-Silver Price: 2026 में सोने की मजबूत शुरुआत, रिकॉर्ड तेजी के बाद चांदी फिसलीतंबाकू कंपनियों पर नए टैक्स की चोट, आईटीसी और गॉडफ्रे फिलिप्स के शेयरों में भारी गिरावटम्युचुअल फंड AUM ग्रोथ लगातार तीसरे साल भी 20% से ऊपर रहने की संभावना2025 में भारती ग्रुप का MCap सबसे ज्यादा बढ़ा, परिवार की अगुआई वाला देश का तीसरा सबसे बड़ा कारोबारी घराना बनावित्त मंत्रालय का बड़ा कदम: तंबाकू-सिगरेट पर 1 फरवरी से बढ़ेगा शुल्कAuto Sales December: कारों की बिक्री ने भरा फर्राटा, ऑटो कंपनियों ने बेच डालें 4 लाख से ज्यादा वाहनकंपस इंडिया अब ट्रैवल रिटेल में तलाश रही मौके, GCC पर बरकरार रहेगा फोकसलैब में तैयार हीरे की बढ़ रही चमक, टाइटन की एंट्री और बढ़ती फंडिंग से सेक्टर को मिला बड़ा बूस्टMCA ने कंपनी निदेशकों के KYC नियमों में दी बड़ी राहत, अब हर साल नहीं बल्कि 3 साल में एक बार करना होगा अपडेटहाइपरसर्विस के असर से ओला इलेक्ट्रिक की मांग और बाजार हिस्सेदारी में तेजी, दिसंबर में 9,020 स्कूटरों का हुआ रजिस्ट्रेशन

प्लेस्टोर में शीर्ष पर बिटक्लास

Last Updated- December 11, 2022 | 11:11 PM IST

लोगों के जीवन में सकारात्मक योगदान देने के मामले में इस साल गूगल प्ले स्टोर का सबसे बेहतर ऐप बिटक्लास रहा, जो समूह यानी साथियों के साथ मिलकर सीखने का प्लेटफॉर्म है। इस साल उपयोगकर्ताओं की पसंद वाले ऐप की श्रेणी में भारत में सोशल ऑडियो ऐप क्लबहाउस विजेता रहा।
‘गूगल प्लेज बेस्ट ऑफ 2021’ ऐप की एक सालाना सूची है। इसे यह दिग्गज तकनीकी कंपनी उन ऐप और गेम के लिए तैयार करती है, जो परंपरागत तरीकों को चुनौती देते हैं, अनोखे फीचर पेश करते हैं और उपयोगकर्ताओं को नया अनुभव मुहैया कराते हैं। इस दिग्गज तकनीकी कंपनी ने श्रेणियों के विजेताओं की घोषणा के बाद एक पोस्ट में कहा, ‘विजेता ऐप और गेम विकसित करने में सबसे बेहतर मानकों का प्रतिनिधित्व करते हैं। हमेशा की तरह विजेताओं को समूचे डेवलपर तंत्र से चुना जाता है और यह साबित किया जाता है कि शानदार ऐप या गेम कहीं से भी आ सकता है चाहे आप बड़े डेवलपर हों या नए उभरते हुए डेवलपर।’ इस साल की सूची में भारत के लिए अन्य श्रेणियां सबसे अच्छा गेम, मनोरंजन के लिए सबसे अच्छा ऐप, रोजमर्रा की जरूरतों के लिए सबसे बेहतर ऐप, व्यक्तिगत विकास के लिए सबसे अच्छा ऐप, सबसे बेहतर छिपे नगीने, भलाई के लिए सबसे बेहतर ऐप, टैबलेट के लिए सबसे बेहतर ऐप और वियरेबल्स के लिए सबसे बेहतर ऐप हैं। भारत में सबसे अच्छा गेम बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (बीजीएमआई) था। यह पबजी का ही रूप है, जिसे क्राफ्टन ने खास तौर पर भारत के लिए तैयार किया है। क्राफ्टन में बैटलग्राउंड्स मोबाइल डिविजन के प्रमुख वूयोल लिम ने कहा, ‘यह सम्मान साबित करता है कि बीजीएमआई भारत में गेम खेलने वालो के लिए आनंदप्रद और अलग किस्म का गेमिंग अनुभव प्रदान करने के लिए प्रतिबद्घ है। हम अपने प्लेयर्स की ओर से यह पुरस्कार स्वीकार करते हैं और उनके निरंतर उत्साह और अथक समर्थन के लिए आभारी है। बीजीएमआई की शुरुआत से हमारे प्रशंसकों की प्रतिक्रिया शानदार रही है और इसी स्तंभ पर हम भारत केंद्रित इवेंट और सामग्री बना रहे हैं। हमारे पास अपने प्रशंसकों की खातिर इस साल के आखिरी महीने के लिए कुछ खास है।’ उन्होंने कहा, ‘हम दिसंबर में आईक्यू बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया सीरीज शुरू करने के लिए रोमांचित हैं। हमें भरोसा है कि गेम के बहुत से दीवाने इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।’
इस साल बीजीएमआई शुरू होने के  बाद पहले सप्ताह में क्रॉफ्टन के 4 करोड़ डाउनलोड रहे। इसके दैनिक सक्रिय उपयोगकर्ता 1.6 करोड़ हैं। स्वास्थ्य और सेहत के ऐप पर भी लोगों का बहुत ध्यान रहा। 2021 में इस श्रेणी के विजेताओं में जंपिंग माइंड्स, इवॉल्व, बीइंग, सर्वा और एवरग्रीन क्लब शामिल रहे। मनोरंजन के लिए सबसे बेहतर ऐप फ्रंटरो: लर्न सिंगिंग, म्यूजिक, रैप, कॉमेडी ऐंड मोर, क्लबहाउस तथा नृत्य के दीवानों के लिए हॉटस्टेप रहे।
रोजमर्रा की जरूरतों के लिए सबसे बेहतर ऐप सॉर्टिजी – रेसिपीज, मील प्लानर ऐंड ग्रॉसरी लिस्ट्स, सर्वा – योगा ऐंड मेडिटेशन और ट्रूकॉलर का गार्जियन्स रहे। सबसे बेहतर छिपे नगीने जंपिंग माइंड्स-टॉक ऐंड फील बेटर, लर्न प्रॉडक्ट मैनेजमेंट ऐंड मार्केटिंग स्किल एट दि रेट एफडब्ल्यूडी और मूनबीम शामिल रहे। जंपिंग माइंड्स-टॉक ऐंड फील बैटर मानसिक स्वास्थ्य चर्चा को समान्य बनाने में मदद करता है, जबकि मूनबीम उपयोगकर्ताओं को अपनी रुचि के पॉडकास्ट ढूंढने में मदद करता है।  ‘बेस्ट ऐप्स फॉर गुड’ श्रेणी में विजेता एवरग्रीन क्लब – हेल्थ, फिटनेस, फन ऐंड लर्निंग, बीइंग – योर मेंटल हेल्थ फ्रेंड और स्पीचीफाई-टेक्स्ट टू स्पीच स्क्रीन रीडर ऐप रहे।

First Published - November 30, 2021 | 11:24 PM IST

संबंधित पोस्ट