जिंदल के लिए बोलीविया से आएगा लौह अयस्क

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 05, 2022 | 4:33 PM IST

जिन्दल स्टील ऐंड पावर लिमिटेड (जेएसपीएल) पूर्वी बोलीविया की एल मुतुन खदानों से लौह अयस्क मंगा सकती है।


लौह अयस्क की ढुलाई के काम में पेरागुए नदी पर बने कोरूम्बा बंदरगाह की मदद ली जाएगी।


ब्राजील की खनन से जुड़ी बड़ी कंपनियां एमएमएक्स, वेल और रियो टिन्टो लौह अयस्क और कच्चे लोहे के लिए पहले ही कोरूम्बा बंदरगाह के जरिये माल लदान करती हैं।



इस्पात व्यापार ब्रीफिंग में बताया गया कि बोलीविया में जेएसपीएल के निदेशक प्रीतम सिंह राणा कोरूम्बा के अधिकारियों से इस परियोजना और बंदरगाह पर होने वाले निवेश की चर्चा करने पहुंचे थे।


वहां की स्थानीय मीडिया के मुताबिक राणा ने यह भी बताया कि ब्राजील में व्यापार के बढ़ते अवसरों पर कंपनी की नजर है।


उम्मीद है कि जेएसपीएल इस साल के अंत तक एल मुतुन खदानों से माल लदान का काम शुरू कर लेगी। हो सकता है कि अयस्क का पहला कार्गो अक्तूबर माह में जहाज पर चढ़ाया जाए।


कंपनी की ओर से प्रारंभिक टन भार के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई, लेकिन बोलीविया मीडिया को बोलीविया में मौजूद कंपनी के मुख्य अधिकारी ने बताया है कि जेएसपीएल बोलीविया में फरवरी माह में इस काम की शुरुआत के लिए अपने अधिकारी भेजेगी।



इस्पात व्यापार ब्रीफिंग के अनुसार, नवंबर 2007 में बोलीविया सरकार ने जेएसपीएल की एल मुतुन परियोजना को हरी झंडी दिखाई थी। इस परियोजना के तहत लौह अयस्क भंडार, सालाना 17 लाख टन क्षमता वाले लौह संयंत्र और सालाना 14 लाख टन क्षमता वाले इस्पात संयंत्र को लगाने के लिए 80.5 अरब रुपये के निवेश को मंजूरी दी गई थी।

First Published : March 13, 2008 | 8:26 PM IST