कंपनियां

IREDA Q4 रिजल्ट 2025: जानिए कब आएंगे सरकारी कंपनी के तिमाही नतीजे और कितने बजे होगा ऐलान

IREDA ने सोमवार को एक्सचेंज फाइलिंग के ज़रिए जानकारी दी कि कंपनी का बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स 15 अप्रैल 2025 को बैठक करेगा।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- April 07, 2025 | 7:20 PM IST

शेयर बाजार में भारी गिरावट के बीच 7 अप्रैल 2025 को IREDA के शेयरों में 4.38% की गिरावट दर्ज की गई। BSE पर कंपनी का शेयर 149.65 रुपये पर बंद हुआ, जो पिछले बंद भाव 156.50 रुपये से काफी कम है। दिन की शुरुआत में शेयर 140.85 रुपये पर खुला और इसी स्तर पर दिन का निचला स्तर भी छू लिया, जबकि ऊपरी स्तर 151.75 रुपये रहा।

Q4 रिज़ल्ट 15 अप्रैल को होंगे घोषित

IREDA ने सोमवार को एक्सचेंज फाइलिंग के ज़रिए जानकारी दी कि कंपनी का बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स 15 अप्रैल 2025 को बैठक करेगा। इस बैठक में वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही और पूरे साल के ऑडिटेड कंसॉलिडेटेड नतीजों पर विचार और मंजूरी दी जाएगी।

कंपनी ने पिछली बार Q3 के नतीजे 9 जनवरी 2025 को रात 9:24 बजे घोषित किए थे। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि Q4 के नतीजे भी 15 अप्रैल को बाजार बंद होने के बाद जारी किए जा सकते हैं।

ट्रेडिंग विंडो पहले ही बंद

IREDA ने यह भी बताया कि कंपनी के शेयरों की ट्रेडिंग विंडो 1 अप्रैल 2025 से ही बंद कर दी गई है और यह नतीजों की घोषणा के 48 घंटे बाद तक बंद रहेगी।

Q3 में शानदार प्रदर्शन

पिछली तिमाही यानी Q3 में IREDA ने अच्छा प्रदर्शन किया था। दिसंबर 2024 तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 27% बढ़कर 425.38 करोड़ रुपये पहुंच गया था, जो पिछले साल इसी तिमाही में 335.53 करोड़ रुपये था। कंपनी की कुल ऑपरेशनल इनकम 1,698.45 करोड़ रुपये रही, जो कि पिछले साल की समान तिमाही से 35.6% ज़्यादा थी।

Q2 की तुलना में भी IREDA ने 10% ज़्यादा मुनाफा दर्ज किया था, जिसमें कंपनी ने 387.75 करोड़ रुपये का PAT हासिल किया था। कंपनी की टॉपलाइन में भी 4.2% की बढ़ोतरी हुई थी।

First Published : April 7, 2025 | 7:20 PM IST