facebookmetapixel
Yearender 2025: टैरिफ और वैश्विक दबाव के बीच भारत ने दिखाई ताकतक्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए जरूरी अपडेट! नए साल से होंगे कई बड़े बदलाव लागू, जानें डीटेल्सAadhaar यूजर्स के लिए सुरक्षा अपडेट! मिनटों में लगाएं बायोमेट्रिक लॉक और बचाएं पहचानFDI में नई छलांग की तैयारी, 2026 में टूट सकता है रिकॉर्ड!न्यू ईयर ईव पर ऑनलाइन फूड ऑर्डर पर संकट, डिलिवरी कर्मी हड़ताल परमहत्त्वपूर्ण खनिजों पर चीन का प्रभुत्व बना हुआ: WEF रिपोर्टCorona के बाद नया खतरा! Air Pollution से फेफड़े हो रहे बर्बाद, बढ़ रहा सांस का संकटअगले 2 साल में जीवन बीमा उद्योग की वृद्धि 8-11% रहने की संभावनाबैंकिंग सेक्टर में नकदी की कमी, ऋण और जमा में अंतर बढ़ापीएनबी ने दर्ज की 2,000 करोड़ की धोखाधड़ी, आरबीआई को दी जानकारी

घटे Xiaomi के ऑर्डर तो अटका IPO

इससे कंपनी की 5,000 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने की योजना पर असर पड़ सकता है।

Last Updated- July 04, 2024 | 10:02 PM IST
Xiaomi ने भारत को दी जानकारी, चीनी फर्मों की जांच पर आशंकित आपूर्तिकर्ता, Xiaomi says India's scrutiny of Chinese firms unnerves suppliers: Report

प्रमुख ग्राहक श्याओमी के ऑर्डर में गिरावट की वजह से फॉक्सकॉन समूह की ‘भारत एफआईएच’ आंध्र प्रदेश के श्री सिटी में अपना काम बंद करने की प्रक्रिया में है। घटनाक्रम से अवगत एक सूत्र के अनुसार इस इकाई ने 30 जून को अपने लेवल 10 का परिचालन बंद कर दिया और उसका कुछ काम चेन्नई के निकट श्रीपेरुम्बदुर में ले जाया जा रहा है। इससे कंपनी की 5,000 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने की योजना पर असर पड़ सकता है।

मामले के जानकार सूत्र ने कहा ‘आईपीओ की योजना पहले ही टाली जा चुकी है। जहां लेवल पांच और छह में मैकेनिक्स और बोर्ड असेंबली का काम होता है, वहीं लेवल 10 में मोबाइल फोन की फिनिशिंग का काम होता है।’ भारत एफआईएच पहले राइजिंग स्टार्स मोबाइल इंडिया के नाम से जाना जाता था।

इसकी स्थापना साल 2015 में आंध्र प्रदेश के श्री सिटी में की गई थी। साल 2017 में इसने चेन्नई के पास संगुवरचत्रम और श्रीपेरुम्बदुर में अपने परिचालन का विस्तार किया था। कंपनी मोबाइल फोन, ईवी, टेलीविजन, हियरेबल आदि के विनिर्माण में लगी हुई है। कंपनी ने बिजनेस स्टैंडर्ड के सवालों का जवाब नहीं दिया।

श्रीपेरम्बदुर इकाई मुख्य रूप से विशिष्ट श्रेणियों के लिए एसेंबली, टेस्टिंग, मार्किंग और पैकेजिंग के कार्यों पर केंद्रित है। मीडिया की खबरों के अनुसार तीन स्वतंत्र निदेशक – इंटरग्लोब एविएशन के चेयरमैन वेंकटरमणी सुमंत्रन, सिफी टेक्नोलॉजिज के सह-संस्थापक रामराज आर तथा पूर्व सूचना प्रौद्योगिकी और दूरसंचार सचिव अरुणा सुंदराजन ने कंपनी को अलविदा कहा दिया है।

सूत्र ने कहा, ‘कंपनी श्याओमी ओर नोकिया पर काफी ज्यादा निर्भर थी। इस रुझान के आधार पर उसने काम में विविधता नहीं की । इसके अलावा फॉक्सकॉन ग्रुप ऐपल के विनिर्माण पर बहुत अधिक ध्यान दे रहा है।’ चूंकि इसके उपकरणों का मूल्य 15,000 रुपये से कम रहता है, इसलिए कंपनी उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना (पीएलआई) की पात्र भी नहीं बनी।

पिछले साल भारत एफआईएच ने कहा था कि वह अपनी सहायक कंपनी राइजिंग स्टार्स हाई-टेक में करीब 400 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। एफआईएच मोबाइल्स की सहायक कंपनी और फॉक्सकॉन टेक्नोलॉजिज ग्रुप की कंपनी भारत एफआईएच पिछले साल आईपीओ लाने पर भी विचार कर रही थी। लेकिन कारोबार में गिरावट से यह योजना अब खटाई में पड़ गई है।

First Published - July 4, 2024 | 10:02 PM IST

संबंधित पोस्ट