इंटरग्लोब ने किया यूपीएस संग करार

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 6:40 PM IST

राहुल भाटिया की अगुवाई वाली इंटरग्लोब एंटरप्राइजेज और अटलांटा की लॉजिस्टिक कंपनी यूपीएस ने भारतीय बाजार में लॉजिस्टिक ‘ब्रांड’ पेश करने के लिए एक नए संयुक्त उद्यम की घोषणा की है।
इस संयुक्त उद्यम का नाम ‘मूवइन’ रखा गया है और इसे गुरुग्राम में स्थापित किया जाएगा। इसमें यूपीएस और इंटरग्लोब दोनों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। यह इकाई घरेलू बाजार में वाहन, दवा और इलेक्ट्रॉनिक सहित अन्य क्षेत्रों में लॉजिस्टिक की बी2बी सेवाओं की एक शृंखला पेश करेगी। वहीं संयुक्त उद्यम मूवइन निश्चित समय वाले समाधान प्रदान करेगी जिससे कंपनियों को पूर्वानुमान में मदद मिलेगी और उनकी प्रतिस्पर्धी क्षमता भी बढ़ेगी।
इंटरग्लोब एंटरप्राइजेज के निदेशक जेबी सिंह ने कहा कि घरेलू बी2बी क्षेत्र में बड़े अवसर हैं और यह तेजी से बढ़ेगा।

First Published : May 27, 2022 | 12:52 AM IST