‘बीमा कंपनियां सूचीबद्ध हों’

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 8:07 PM IST

भारतीय बीमा विनियामक एवं विकास प्राधिकरण (आईआरडीएआई) के चेयरमैन देवाशिष पांडा ने गुरुवार को कहा कि बीमा कंपनियां पूंजी उपलब्धता सुधारने के लिए सूचीबद्धता का विकल्प अपनाएं। उन्होंने कहा कि सूचीबद्धता से बीमा कंपनियों को अपना कारोबार बढ़ाने के लिए पूंजी जुटाने में मदद मिलेगी। इससे उन्हें देश में बीमा का दायरा बढ़ाने में भी मदद मिलेगी।
पांडा ने पिछले महीने आईआरडीएआई के चेयरमैन का पदभार संभाला है। उन्होंने कहा, ‘हम बीमा कंपनियों से सूचीबद्ध होने के लिए कह रहे हैं ताकि उन्हें पूंजी मिल सके। अब एलआईसी की सूचीबद्धता से करीब 60 फीसदी बाजार सूचीबद्ध हो जाएगा। इससे काफी पारदर्शिता, खुलापन और पूंजी जुटाने के लिए बाजार तक पहुंच संभव हुई है। इससे उन्हें वृद्धि में मदद मिलेगी और बीमे का दायरा बढ़ाने का हमारा अहम लक्ष्य पूरा होगा।’ आईआरडीएआई के चेयरमैन बीमा उद्योग के विभिन्न भागीदारों के साथ मिलने के लिए 6 अप्रैल से मुंबई के दो दिवसीय दौरे पर हैं। पांडा पहले वित्त सेवा सचिव रह चुके हैं।    

First Published : April 7, 2022 | 11:18 PM IST