इन्फोसिस, एमऐंडएम ईएसजी के मोर्चे पर अग्रणी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 8:32 PM IST

पर्यावरण, सामाजिक एवं प्रशासन (ईएसजी) संबंधी मानकों के लिहाज से तैयार कंपनियों की सूची में इन्फोसिस सबसे ऊपर है। कंपनी प्रशासन फर्म स्टेकहोल्डर्स एम्पावरमेंट सर्विसेज (एसईएस) द्वारा किए गए एक अध्ययन से यह खुलासा हुआ है।
ईएसजी अंकों के आधार पर एसईएस द्वारा तैयार सूची की शीर्ष पांच कंपनियों में इन्फोसिस के अलावा महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (एमऐंडएम), टेक महिंद्रा, एचडीएफसी और अदाणी पोट्र्स ऐंड एसईजेड शामिल हैं। इन कंपनियों के ईएसजी स्कोर 80 से 90 के बीच (ए रेटिंग) हैं।
एसईएस का यह अपने प्रकार का पहला अध्ययन है। इसके तहत पर्यावरण, सामाजिक एवं प्रशासन जैसे अलग-अलग मानकों के आधार पर भी कंपनियों की रैंकिंग की गई है।
पर्यावरण संबंधी मानकों की बात करें तो धातु, सीमेंट और आईटी कंपनियों का औसत अंक सबसे अधिक है। जबकि सामाजिक मानदंडों पर देखा जाए तो आईटी, धातु एवं सीमेंट कंपनियों का औसत अंक अपेक्षाकृत अधिक है। इसी प्रकार प्रशासन संबंधी मानकों पर आईटी, एनबीएफसी और फार्मा कंपनियां बेहतर अंकों के साथ सूची में आगे रहीं।
जहां तक पर्यावरण का सवाल है तो अंकों को निर्धारित करने वाले प्रमुख कारकों में ऊर्जा की खपत, हवा का उत्सर्जन, जल की खपत और अपशिष्ट प्रबंधन शामिल हैं। सामाजिन अंक तालिका को निर्धारित करने वाले कारकों में समुदायों के साथ संबंध, स्वास्थ्य एवं सुरक्षा और डेटा गोपनीयता शामिल हैं। इसी प्रकार कंपनी प्रशासन संबंधी अंकों को निर्धारित करने वाले प्रमुख कारकों में बोर्ड की संरचना, हितधारकों का जुड़ाव और निदेशक का वेतन पैकेज शामिल हैं।
एसईएस ने 2,200 डेटा पॉइंट और 1,239 मानदंडों पर शीर्ष 100 सूचीबद्ध कंपनियों का विश्लेषण किया है।
मतदान सलाहकार फर्म ने कहा कि इस प्रकार के अध्ययन की प्रमुख चुनौतियों में मानकीकरण का अभाव, सुसंगत एवं तुलना करने लायक खुलासे का अभाव शामिल हैं। बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) द्वारा दायित्व एवं स्थायित्व रिपोर्टिंग को लागू किए जाने के बाद भारतीय उद्योग जगत में प्रदर्शन एवं खुलासा मानकों में आगे कहीं अधिक सुधार होने की उम्मीद है।

First Published : March 25, 2022 | 11:09 PM IST