उद्योग

कम उत्पादन और गिरते मूल्य से चाय संघ चिंतित

ITA ने टी बोर्ड के आंकड़ों का हवाला देकर बताया कि जनवरी से मार्च की अवधि के दौरान भारत के सभी नीलामी केंद्रों में चाय के दाम गिरने का रुझान है।

Published by
ईशिता आयान दत्त   
Last Updated- May 10, 2024 | 9:18 AM IST

भारतीय चाय उद्योग की चिंताएं कम उत्पादन के साथ गिरते दाम से बढ़ गई हैं। नामचीन निकाय भारतीय चाय संघ (आईटीए) ने गुरुवार को बताया कि असम की ब्रह्मपुत्र घाटी और पश्चिम बंगाल में बढ़ते तापमान और अपर्याप्त बारिश के कारण उत्पादन पर प्रतिकूल असर पड़ा है। इसके अलावा अप्रैल के पूरे महीने में असम की बराक घाटी के कई चाय बागानों में तेज हवा के साथ बारिश और ओले पड़ने से क्षेत्र में दूसरे सत्र के उत्पादन और कुल उत्पादन घटने की चिंताएं हैं।

संघ ने टी बोर्ड के आंकड़ों के हवाले से कहा कि जनवरी – मार्च 2024 के दौरान उत्तर भारत में चाय का उत्पादन 2.1 करोड़ किलोग्राम और पूरे देश में उत्पादन 1.3 करोड़ किलोग्राम से अधिक गिरा है। हालांकि आंकड़ों के अनुसार दक्षिण भारत में जनवरी से मार्च की अवधि में चाय का उत्पादन बढ़ा। गिरते उत्पादन के साथ चाय के दाम गिरने के रुझानों ने स्थिति और खराब कर दी।

यह भी पढ़ें: RBI ने 10,512 करोड़ रुपये के बॉन्ड की पुनर्खरीद की

आईटीए ने टी बोर्ड के आंकड़ों का हवाला देकर बताया कि जनवरी से मार्च की अवधि के दौरान भारत के सभी नीलामी केंद्रों में चाय के दाम गिरने का रुझान है। इससे चाय के उत्पादकों पर वित्तीय दबाव बढ़ गया है। जनवरी से मार्च 2024 के दौरान चाय का नीलामी मूल्य 128.12 रुपये प्रति किलोग्राम था।

First Published : May 10, 2024 | 9:18 AM IST