उद्योग

Investment: तमिलनाडु को 5 महीने में 7 लाख करोड़ रुपये का निवेश मिला

यह राशि पिछले दो साल के दौरान राज्य में हुए 2.97 लाख करोड़ रुपये के निवेश के अतिरिक्त है जिससे 4,15,282 नई नौकरियां सृजित हुई हैं।

Published by
शाइन जेकब   
Last Updated- May 31, 2024 | 10:16 PM IST

पिछले सप्ताह गूगल की मूल कंपनी अल्फाबेट ने पिक्सल स्मार्टफोन और ड्रोन बनाने के लिए तमिलनाडु में प्रवेश किया। यह उस रुझान का हिस्सा है, जिसके तहत राज्य ने साल 2024 के पहले पांच महीने में ही सात लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश आकर्षित किया है और 30 लाख से ज्यादा नौकरियों सृजित की हैं।

बड़े निवेशकों में टेस्ला की प्रतिस्पर्धी विनफास्ट, टाटा पावर तथा फॉक्सकॉन, टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स और पेगाट्रॉन जैसी ऐपल की आपूर्तिकर्ता शामिल हैं। यह राशि पिछले दो साल के दौरान राज्य में हुए 2.97 लाख करोड़ रुपये के निवेश के अतिरिक्त है जिससे 4,15,282 नई नौकरियां सृजित हुई हैं।

इस साल निवेशक सम्मेलन के दौरान गुजरात को 26.33 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले। सूत्रों का कहना है कि अलबत्ता तमिलनाडु के लिए फायदे की बात यह है कि ज्यादातर निवेश घोषणाएं पक्की हो चुकी हैं और इन पर काम चल रहा है।

चेन्नई, होसुर और कोयंबत्तूर निवेशकों के लिए पसंदीदा गंतव्य बनकर उभरे हैं। सरकार और उद्योग के विशेषज्ञ निवेश में इस इजाफे का श्रेय कारोबार सुगमता, एक ही जगह मंजूरी की सुविधा, निवेशक-अनुकूल भूमि नीति, कुशल श्रमिकों की उपलब्धता तथा बंदरगाहों और प्रमुख बाजारों की निकटता को देते हैं। नई नौकरियों का बड़ा हिस्सा ज्यादा रोजगार वाले इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र में है।

तमिलनाडु के उद्योग मंत्री टीआरबी राजा ने कहा कि राज्य ने कारोबार स्थापित करने और जरूरी मंजूरी हासिल करने की प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित किया है जिससे निवेशकों के लिए परिचालन शुरू करना आसान हो गया है।

उन्होंने कहा कि खास तौर पर इंजीनियरिंग, सूचना प्रौद्योगिकी और विनिर्माण क्षेत्रों में कुशल पेशेवरों के बड़ी संख्या को प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों का समर्थन प्राप्त है। एक ही स्थान पर मंजूरी की इस सुविधा के जरिये 25 विभागों से लगभग 170 मंजूरियां दी जाती हैं।

इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र में राज्य अग्रणी निर्यातक है। वित्त वर्ष 24 में इसका निर्यात 9.56 अरब डॉलर तक पहुंच गया, जो वित्त वर्ष 23 के 5.37 अरब डॉलर की तुलना में 78 प्रतिशत अधिक तथा कर्नाटक और उत्तर प्रदेश के मुकाबले काफी ज्यादा है। उद्योग के दिग्गज भी राज्य में बढ़ती वैश्विक रुचि से उत्साहित हैं।

टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशंस के चेयरमैन आर दिनेश ने कहा कि राज्य ने न केवल कारोबारी सुगमता को बेहतर बनाने पर ध्यान दिया है, बल्कि पारिस्थितिकी तंत्र की भी मदद की है, चाहे वह प्रतिभा समूहों का उन्नयन हो या महिला कर्मचारियों को अवसरों के जरिये समान विकास तक पहुंच प्रदान करना हो।

First Published : May 31, 2024 | 10:16 PM IST