उद्योग

Piyush Goyal उद्योग जगत के साथ मैन्युफैक्चरिंग, एक्सपोर्ट बढ़ाने के उपायों पर करेंगे विचार-विमर्श

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल 22 जुलाई को मुंबई में शीर्ष 100 कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा करेंगे।

Published by
भाषा   
Last Updated- July 19, 2023 | 5:16 PM IST

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल घरेलू विनिर्माण में हिस्सेदारी बढ़ाने और देश के निर्यात को बढ़ावा देने के तरीकों पर विचार के लिए 22 जुलाई को मुंबई में शीर्ष 100 कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा करेंगे। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

सचिव राजेश कुमार सिंह सहित उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) के वरिष्ठ अधिकारियों के इस बैठक में शामिल होने की संभावना है।

अधिकारी ने बताया कि चर्चा के दौरान मंत्रालय देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में विनिर्माण क्षेत्र की हिस्सेदारी बढ़ाने, वस्तुओं व सेवाओं का निर्यात बढ़ाने, आर्थिक वृद्धि को आगे बढ़ाने और कारोबारी वातावरण को बेहतर बनाने के तरीकों पर उद्योग जगत के दिग्गजों से सुझाव मांगेगा।

‘उन्नति गोलमेज: एनएसई/बीएसई की शीर्ष 100 कंपनियां’ नामक विचार-विमर्श इस समय होना बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि वैश्विक मांग में मंदी के कारण देश के निर्यात में गिरावट आ रही है।

ये भी पढ़ें : देश में 2030 तक सभी दोपहिया, तिपहिया वाहन ‘इलेक्ट्रिक’ हों: अमिताभ कांत

First Published : July 19, 2023 | 5:10 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)