facebookmetapixel
अगले हफ्ते बाजार का इम्तिहान: बैंकिंग, IT से लेकर अदाणी ग्रुप की कंपनियों के रिजल्ट्स तय करेंगे चालDARPG डेटा में खुलासा: 2025 में श्रम मंत्रालय को मिलीं शिकायतें, कुल ग्रीवांस में 15.5% हिस्सेदारी‘हम ब्लैकमेल नहीं होने वाले’, टैरिफ पर EU और ब्रिटेन का ट्रंप को जवाब: यह फैसला रिश्तों में दरार डालेगाQ3 Preview: घरेलू बिक्री बढ़ी, दवा कंपनियों की Q3 आमदनी में 8-11% तक उछालUPI को ग्लोबल बनाने की जरूरत, छोटे मर्चेंट्स के लिए सेटलमेंट को सही करना जरूरी: Pay10 के फाउंडरवर्कप्लेस पर तेजी से बढ़ रहा है AI का इस्तेमाल, लेकिन ट्रेनिंग में पीछे छूट रही हैं कंपनियां: रिपोर्टMauni Amavasya 2026: प्रयागराज में संगम पर उमड़ी करोड़ों की श्रद्धालुओं की भीड़, शंकराचार्य विवाद में फंसेदुनिया भर में बढ़ रही भारतीय दवाओं की मांग, नाइजीरिया और ब्राजील बने नए बड़े ठिकानेMarket Outlook: इस हफ्ते शेयर बाजार की चाल तय करेंगे Q3 नतीजे और ग्लोबल संकेतMCap: मार्केट में SBI और Infosys का जलवा, Reliance समेत कई कंपनियों की वैल्यू में गिरावट

LPG घटाकर सिटी गैस बढ़ाने के आदेश

सरकार का सुधारात्मक कदम, एपीएम गैस की कमी के बीच सीएनजी कीमतों पर नियंत्रण की कोशिश

Last Updated- January 03, 2025 | 10:44 PM IST
natural gas

पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने गेल और ओएनजीसी से 1.27 मिलियन मीट्रिक स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर प्रतिदिन (एमएमएससीएमडी) प्राकृतिक गैस को सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (सीजीडी) फर्मों को देने को कहा है। अब 31 दिसंबर को जारी आधिकारिक आदेश के मुताबिक नए कुओं से मिलने वाली प्राकृतिक गैस का आवंटन इसी अनुपात में मात्रा के आधार पर कंपनियों को किया जाएगा।

यह कदम केंद्र द्वारा पिछले साल नवंबर तक लगातार दो महीनों में सीजीडी कंपनियों को प्रशासित मूल्य व्यवस्था (एपीएम) आवंटन में 20 प्रतिशत की कटौती के बाद एक सुधारात्मक उपाय के रूप में उठाया गया है। इसके कारण शहरी गैस खुदरा विक्रेताओं ने सीएनजी की कीमतों में 2-3 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी की थी, क्योंकि उन्हें आपूर्ति को अधिक महंगी गैर-एपीएम गैस या आयातित तरलीकृत प्राकृतिक गैस (एलएनजी) से बदलना पड़ा था।

सीजीडी को पुराने क्षेत्रों से गैस मिलती है, जिसे विनियमित या एपीएम गैस कहा जाता है। इसकी कीमत सरकार तय करती है। वहीं दूसरी तरफ नए कुओं से गैस की कीमत तय करने में भारत के कच्चे तेल की कीमतों से जुड़े फॉर्मूले का इस्तेमाल होता है। इस समय एपीएम गैस के लिए सीलिंग मूल्य 6.5 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू है, जो 2027 तक सालाना 0.5 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू बढ़ सकती है।

बहरहाल नए कुओं से उत्पादन गैस की लागत 2 डॉलर अतिरिक्त पड़ती है। प्राकृतिक रूप से गिरावट के कारण एपीएम गैस की हिस्सेदारी लगातार गिर रही है और केंद्र सरकार कुल मिलाकर गैस की मात्रा में कमी के कारण सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन में प्रशासित मूल्य व्यवस्था वाली गैस की आपूर्ति घटा रही है।

सरकार को सौंपी बहुप्रतीक्षित रिपोर्ट में किरीट पारेख समिति ने पिछले साल कहा था कि भारत को पुराने क्षेत्रों से निकाली गई प्राकृतिक गैस के लिए पूरी तरह से मुक्त और बाजार द्वारा निर्धारित मूल्य निर्धारण करना चाहिए तथा 1 जनवरी, 2027 तक सभी सीमाएं हटा देनी चाहिए। बहरहाल एपीएम गैस की कमी समय से पहले हो गई। ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने पहले अनुमान लगाया था कि घरेलू गैस आवंटन 2025 के मध्य तक पूरी तरह से समाप्त हो सकता है।

First Published - January 3, 2025 | 10:44 PM IST

संबंधित पोस्ट