उद्योग

जोखिम समीक्षा के लिए उद्योग जगत ने की तैयारी

सीमा पार आतंकी शिविरों पर हमले के बाद, कंपनियां आपातकालीन बैठकें और सुरक्षा ड्रिल आयोजित कर रही हैं

Published by
देव चटर्जी   
शिवानी शिंदे   
Last Updated- May 07, 2025 | 11:10 PM IST

भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा सीमा पार पाकिस्तान में आतंकी शिविरों पर हमले करने के बाद क्षेत्र में तनाव बढ़ गया। इसके बाद भारत के शीर्ष कॉर्पोरेट प्रमुख परिचालनगत जोखिमों और कारोबार की निरंतरता का आकलन करने में जुट गए।
देश की कई शीर्ष कंपनियों के वरिष्ठ अधिकारियों ने जोखिम का आकलन करने और संभावित व्यवधानों के लिए तैयार रहने के लिए आपातकालीन बैठकें बुलाईं।

कंपनियों ने कर्मचारियों को सलाह जारी करना भी शुरू कर दिया और कुछ कंपनियां सुरक्षा की मॉक ड्रिल भी कर रही हैं। प्रमुख रक्षा और बुनियादी ढांचा कंपनी के अधिकारी ने नाम न बताने का अनुरोध करते हुए कहा, ‘हमारे परिचालन पर युद्ध के प्रभाव और युद्ध के प्रयासों में हम किस तरह मदद कर सकते हैं, इस संबंध में सुबह से ही लंबी-लंबी बैठकें चल रही हैं।’

देश की सबसे बड़ी आईटी सेवा निर्यातक कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड ने कर्मचारियों को सतर्क रहने और स्थानीय प्रशासनिक निर्देशों का पालन करने की सलाह दी। कंपनी ने आगामी आपातकालीन अभ्यासों के लिए प्रोटोकॉल की रूपरेखा तैयार करते हुए एक आंतरिक संचार जारी किया।

एक आंतरिक ई-मेल में कंपनी ने कहा, ‘निजी तौर पर नागरिकों और एक संगठन के रूप में हमारे लिए इन आवश्यकताओं का अनुपालन करना जरूरी है, जब भी वे निर्धारित की जाती हैं और समय-समय पर भेजी जाती हैं।’ बिजनेस स्टैंडर्ड ने भी यह ई-मेल देखा है। इसमें कहा गया है, ‘हमारा प्रयास आपको प्रासंगिक जानकारी प्रदान करना है जिसका आप इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन यह सुझाव भी दिया जाता है कि आप अपने से संबंधित स्थानीय अधिकारियों के किसी भी प्रत्यक्ष संचार को देखें और उसका समर्थन करें।’

सलाह में कहा गया है, ‘हम अनुरोध करते हैं कि आप कार्यालय भवन के भीतर रहें और घबराएं नहीं।’ इसमें कहा गया है, ‘अगर आपके कार्य स्थल पर कुछ अलग किए जाने जरूरत पड़ती है, तो आपको अपने स्थानीय प्रशासन/मानव संसाधन टीमों से आवश्यक निर्देश प्राप्त होंगे।’ अन्य कंपनियों ने भी अपने कर्मचारियों को इसी तरह की सलाह जारी की और कई कंपनियों ने मॉक ड्रिल आयोजित की। गुजरात की एक प्रमुख रिफाइनरी के अधिकारी ने कहा कि केंद्र सरकार ने संभावित जवाबी हमलों से बचने के लिए प्रमुख बुनियादी ढांचे के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी है।

First Published : May 7, 2025 | 11:10 PM IST