पेट्रोलियम सचिव पंकज जैन ने सोमवार को कहा कि ‘संपूर्ण ऊर्जा’ सम्मेलन के रूप में आयोजित होने जा रहे इंडिया एनर्जी वीक (आईईडब्ल्यू) में 20 से ज्यादा विदेशी ऊर्जा मंत्रियों, 30 राजदूतों के साथ ऊर्जा क्षेत्र की 80 से 90 कंपनियों के सीईओ हिस्सा लेने वाले हैं।
जैन ने कहा कि 11 से 14 फरवरी के बीच आयोजित हो रहे कार्यक्रम के दौरान 100 से ज्यादा रणनीतिक और तकनीकी सत्रों के दौरान 2,700 से ज्यादा टेक्निकल पेपर प्रस्तुत किए जाएंगे। करीब 3,000 प्रविष्टियों में से टेक्निकल पेपर्स के विजेताओं का चयन होगा, जिन्हें अपने समाधान प्रस्तुत करने का मौका दिया जाएगा।