उद्योग

मई में ग्लोबल स्टील प्रोडक्शन में आई गिरावट, 4 फीसदी बढ़ा भारत का उत्पादन

वर्ल्डस्टील के आंकड़ों के मुताबिक सालाना आधार पर 7.3 प्रतिशत की गिरावट के बावजूद चीन 9.01 करोड़ टन कच्चे इस्पात का उत्पादन करके शीर्ष पर रहा।

Published by
भाषा   
Last Updated- June 23, 2023 | 1:11 PM IST

मई 2023 में वैश्विक इस्पात उत्पादन (global steel production in May) 5.1 फीसदी घटकर 16.16 करोड़ टन रह गया, जबकि इस दौरान भारत में उत्पादन 4.1 फीसदी बढ़कर 1.12 करोड़ टन रहा। वर्ल्ड स्टील एसोसिएशन (वर्ल्डस्टील) ने यह जानकारी दी। वर्ल्डस्टील के आंकड़ों के मुताबिक सालाना आधार पर 7.3 फीसदी की गिरावट के बावजूद चीन 9.01 करोड़ टन कच्चे इस्पात का उत्पादन करके शीर्ष पर रहा।

संस्था ने अपनी ताजा रिपोर्ट में कहा कि भारत ने 1.12 करोड़ टन कच्चे इस्पात का उत्पादन किया, जो मई 2022 के मुकाबले 4.1 प्रतिशत अधिक है। जापान का उत्पादन भी सालाना आधार पर 5.2 फीसदी घटकर 76 लाख टन रहा। अमेरिका का उत्पादन 2.3 प्रतिशत घटकर 69 लाख टन रहा।

First Published : June 23, 2023 | 1:11 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)