facebookmetapixel
G20 में PM मोदी की बड़ी अपील: दुनिया को अब मिलकर तैयार होना होगा आपदाओं के खिलाफ!बीमा क्षेत्र में 100% FDI का रास्ता होगा साफ! सरकार शीतकालीन सत्र में बड़ा बदलाव लाने की तैयारी मेंCorporate Action: अगले हफ्ते मार्केट में स्प्लिट-डिविडेंड-बोनस का मिलेगा तगड़ा मिश्रण, निवेशकों की चांदीG20 में PM मोदी के बड़े सुझाव: अफ्रीका के विकास से लेकर वैश्विक पारंपरिक ज्ञान तक बड़ा एजेंडाDividend Stocks: नवंबर के आखिरी हफ्ते निवेशकों की चांदी, कई कंपनियां अपने शेयरधारकों को बांटेगी डिविडेंडUP में युवाओं के लिए रोजगार का बड़ा मौका, KVIC से 21% ज्यादा नौकरियां!Car Loan Offer: सिर्फ 7.6% पर कार लोन! EMI केवल ₹10,000 के करीब; जानें कौन दे रहा है सबसे सस्ता ऑफरभारत की पहली मरीन NBFC सागरमाला फाइनेंस ने बढ़ाई कर्ज सीमा, समुद्री प्रोजेक्ट्स को ₹25,000 करोड़ की राहतSudeep Pharma IPO: सब्सक्राइब करें या नहीं? पूरा रिव्यू 3 मिनट में!Bonus Stocks: अगले हफ्ते ये दो बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेगी बोनस, पोर्टफोलियो में जुटेगें नए शेयर

त्योहारी सीजन में कार बिक्री का धमाका, 2,500 करोड़ रुपये का उपकर बेकार

नवरात्र में कार डीलरों ने रिकॉर्ड बुकिंग की, लेकिन 2,500 करोड़ रुपये का उपकर अब बेकार हो गया।

Last Updated- September 24, 2025 | 8:10 AM IST
Dhanteras car sales
Representative Image

त्योहारी सीजन की शुरुआत अच्छी रही है। कई वाहन निर्माताओं ने नवरात्र के पहले दिन बुकिंग और पूछताछ में भारी बढ़ोतरी की जानकारी दी है। पर ताजा हिसाब से पता चलता है कि डीलरों द्वारा चुकाया गया उपकर (जो अब बेकार हो गया है) करीब 2,500 करोड़ रुपये का है। उद्योग सूत्रों के अनुसार यह मोटे तौर पर प्रति डीलर 3-5 करोड़ रुपये बैठता है।

उद्योग के एक सूत्र ने बताया, ताजा गणना से पता चलता है कि 22 सितंबर से अब तक शून्य हो चुकी उपकर राशि करीब 2500 करोड़ रुपये है। मोटे तौर पर यह प्रति डीलर करीब 3 से  5 करोड़ रुपये बैठेगा। उन्होंने कहा कि डीलरों ने सभी मूल उपकरण निर्माताओं (ओईएम) को पत्र लिखा है और वे यह जानने का इंतजार कर रहे हैं कि इस वित्तीय बोझ को कैसे साझा किया जा सकता है या फिर क्या कोई वित्तीय योजना हो सकती है।

एक अन्य डीलर के सूत्र ने बताया कि ओईएम खुद भी उपकर बैलेंस की समस्या से जूझ रही हैं क्योंकि जिन कारों का बिल उन्होंने डीलरों को नहीं दिया और अपने संयंत्रों से बाहर भेज दिया, उन पर उन्होंने सरकार को उपकर चुकाया है। इस सूत्र ने कहा, ओईएम हमें बता रही हैं कि वे कोई भी फैसला लेने से पहले स्पष्टता का इंतजार कर रही हैं।

सितंबर में कार डीलरों द्वारा चुकाया गया उपकर करीब 4000 करोड़ रुपये होने का अनुमान है। 22 सितंबर को जीएसटी 2.0 लागू होने से पहले पितृ पक्ष के दौरान बुकिंग के लिए ग्राहकों को लुभाते हुए डीलरों ने छूट और मुफ्त उपहारों की पेशकश की थी। सितंबर की शुरुआत में डीलरों के पास 6 लाख वाहनों का स्टॉक था और वे विभिन्न ऑफर, छूट आदि के माध्यम से करीब 1,00,000 वाहन बेचने में कामयाब रहे हैं।

पितृ पक्ष के समय ग्राहकों को लुभाने और उन्हें अपनी खरीदारी पहले करने के लिए मनाने की खातिर डीलर अपनी ओर से 2 से 3 फीसदी अतिरिक्त छूट और अन्य ऑफर (जैसे एक्सेसरीज आदि) दे रहे थे। कुछ प्रमुख ओईएम ने कहा है कि वे कार पर जीएसटी का अंतर वहन करेंगी ताकि डीलरों को राहत मिले और बिक्री सुनिश्चित हो। उदाहरण के लिए, एमऐंडएम ने 6 सितंबर से ग्राहकों को जीएसटी का पूरा लाभ दे दिया था।

हालांकि, त्योहारी सीजन की शुरुआत के साथ ही वाहन बिक्री में तेजी आई है। मारुति सुजूकी इंडिया ने सोमवार को करीब 30,000 कारों की खुदरा बिक्री की जबकि टाटा मोटर्स ने 10,000 कारों की डिलिवरी की।

मारुति सुजूकी इंडिया के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी (विपणन और बिक्री) पार्थो बनर्जी ने कहा कि उनके पास पहले ही दिन 80,000 पूछताछ आई थीं और रात 8 बजे तक कार डिलिवरी का 25000 का आंकड़ा पार हो गया था, जिसके शोरूम बंद होने तक  30,000 वाहनों तक पहुंचने की संभावना है क्योंकि ग्राहकों की डिलिवरी के लिए शोरूम देर रात तक खुले रहेंगे।

उन्होंने कहा, प्रतिक्रिया बहुत अच्छी रही है। हमने पिछले 35 वर्षों में ऐसा उत्साह नहीं देखा है। वास्तव में जब से हमने 18 सितंबर को कीमतों में कटौती की घोषणा की है, तब से हमें अब तक 75,000 बुकिंग यानी रोजाना औसतन 15,000 बुकिंग मिल चुकी हैं। यह पहले हो रही बुकिंग से करीब 50 फीसदी ज्यादा हैं। बनर्जी ने संवाददाताओं से कहा कि जीएसटी स्लैब तर्कसंगत बनाने के बाद छोटी कारों की बुकिंग बहुत अच्छी रही है।

ह्युंडै मोटर इंडिया के पूर्णकालिक निदेशक और मुख्य परिचालन अधिकारी तरुण गर्ग ने कहा, पहले ही दिन ह्युंडै मोटर इंडिया ने करीब 11,000 डीलर बिलिंग दर्ज की, जो पिछले पांच वर्षों में हमारा एक दिन में सबसे अच्छा प्रदर्शन है। यह मजबूत त्योहारी माहौल और ग्राहकों के विश्वास का स्पष्ट प्रमाण है।

टाटा मोटर्स ने नवरात्र के पहले दिन 10,000 डिलिवरी और 25000 से अधिक पूछताछ दर्ज की, जो त्योहारी सीजन की मजबूत शुरुआत है।

First Published - September 24, 2025 | 8:08 AM IST

संबंधित पोस्ट