facebookmetapixel
काठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौतीस्लैब और रेट कट के बाद, जीएसटी में सुधार की अब आगे की राहइक्विटी म्युचुअल फंड्स में इनफ्लो 22% घटा, पांच महीने में पहली बार SIP निवेश घटा

Indigo को मार्च तिमाही में दोगुना लाभ, कारोबारी मॉडल में बदलाव की तैयारी

इंडिगो (Indigo) ने बताया कि वित्त वर्ष 2024 में उसके विमानों से 10.67 करोड़ यात्रियों ने सफर किया, जो 2022-23 की तुलना में 24.7 फीसदी अधिक है।

Last Updated- May 23, 2024 | 11:40 PM IST
indigo

Indigo Q4 Results: वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में विमानन कंपनी इंडिगो (Indigo) का शुद्ध मुनाफा दोगुना होकर 1,894.5 करोड़ रुपये रहा। हवाई यातायात की मांग बढ़ने से इंडिगो का मुनाफा वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही की तुलना में 106.2 फीसदी बढ़ा है।

किफायती उड़ान कराने वाली इंडिगो (Indigo) ने कहा कि वह अपने कारोबारी मॉडल में बदलाव कर रही है और साल के अंत तक व्यस्त मार्गों पर बिजनेस श्रेणी भी शुरू करेगी। 31 मार्च, 2024 तक इंडिगो 367 विमानों का संचालन कर रही थी, जो 88 देसी और 30 विदेशी ठिकानों तक जा रहे थे। मगर इन सबमें इकॉनमी श्रेणी की ही सीटें हैं।

विश्लेषकों के साथ बातचीत में इंडिगो के मुख्य कार्या​धिकारी पीटर एल्बर्स ने कहा कि बिजनेस श्रेणी के बारे में ज्यादा ब्योरा अगस्त में दिया जाएगा, जब इंडिगो का कारोबार शुरू हुए 18 साल पूरे हो जाएंगे।

उन्होंने कहा, ‘भारत तेजी से बदल रहा है और भारतीय ग्राहकों की जरूरतें भी तेजी से बदल रही हैं। ऐसा पिछले कुछ वर्षों में हुआ है। इंडिगो के नेटवर्क में कई मार्ग ऐसे हैं जहां बिजनेस श्रेणी के बहुत यात्री होते हैं और हमें लगा कि इस श्रेणी में जाने का यही सही समय है।’

यात्री ढोने की इंडिगो की कुल क्षमता का करीब 27 फीसदी अभी अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर है। बिजनेस श्रेणी शुरू करने की विमानन कंपनी का अंदाजा पिछले महीने लगाया गया था, जब उसने एयरबस को चौड़ी बॉडी वाले 30 ए350-900 विमानों का ठेका दिया था।

चौड़ी बॉडी वाले विमानों में ज्यादा ईंधन आ जाता है और उन्हें भारत से उत्तर अमेरिका तथा यूरोप जैसे लंबी दूरी वाले मार्गों पर उड़ाया जा सकता है।

इंडिगो को दोगुना मुनाफा

हालांकि ए350-900 विमान 2027 से पहले मिलने की उम्मीद नहीं है मगर कंपनी को ए321 एक्सएचआर विमानों की पहली खेप अगले साल की शुरुआत में मिल सकती है। यह विमान संकरी बॉडी वाला होता है मगर लंबी दूरी तक उड़ान भर सकता है। ऐसे में इंडिगो ए320 नियो या ए321 नियो विमानों से बिजनेस श्रेणी की शुरुआत कर सकती है।

इंडिगो ने आज बताया कि वित्त वर्ष 2024 में उसके विमानों से 10.67 करोड़ यात्रियों ने सफर किया, जो 2022-23 की तुलना में 24.7 फीसदी अधिक है। इसलिए वित्त वर्ष 2024 में कंपनी को 8,157 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ, जबकि वित्त वर्ष 2023 में उसे 2,980 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

First Published - May 23, 2024 | 10:57 PM IST

संबंधित पोस्ट