वर्तमान में 1,618 विमानों की ऑर्डर बुक वाली भारतीय विमानन कंपनियां घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हवाई यातायात की मांग पूरी करने के लिए अगले साल मार्च तक करीब 380 और विमानों का ऑर्डर दे सकती हैं। अभी उन्होंने 1,618 विमानों का आर्डर दिया हुआ है।
कापा इंडिया ने शुक्रवार को जताए अपने अनुमान में कहा कि नए ऑर्डर एयर इंडिया से आएंगे जो अपने 370 वैकल्पिक ऑर्डर में से कुछ को थोड़े थोड़े समय में में पक्के ऑर्डर में तब्दील करेगी। इसके अलावा अन्य भारतीय विमानन कंपनियां भी ऑर्डर बढ़ाएंगी।
पिछले साल फरवरी में जब एयर इंडिया ने एयरबस और बोइंग को 470 विमानों का आर्डर दिया था, तब इन अनुबंधों में यह विकल्प भी था कि टाटा समूह की विमानन कंपनी 370 और विमानों का ऑर्डर देगी। कापा ने कहा कि भारतीय विमानन कंपनियों के पास इस समय करीब 1,620 विमानों की ऑर्डर बुक (कल के आकाश एयर के ऑर्डर के बाद लेकिन इसमें गो फर्स्ट और स्पाइसजेट के ऑर्डर शामिल नहीं) है। मार्च 2025 तक यह बढ़कर 2,000 विमान ऑर्डर के करीब पहुंच सकती है।
कापा ने बताया कि 1,618 विमानों के उपरोक्त आंकड़े में ‘अनिश्चितता’ के कारण गो फर्स्ट शामिल नहीं है।