इंडियाबुल्स रियल एस्टेट की बिक्री बुकिंग दमदार

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 12:12 AM IST

आवास मांग में सुधार के कारण चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही के दौरान इंडियाबुल्स रियल एस्टेट लिमिटेड (आईबीआरईएल) की बिक्री बुकिंग दोगुना बढ़कर 874 करोड़ रुपये हो गई।
निवेशकों को दी गई जानकारी के अनुसार चालू वित्त वर्ष 2021-22 की पहली छमाही में नई बिक्री 874 करोड़ रुपये रही जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 368 करोड़ रुपये थी। कुल संग्रह भी अप्रैल से सितंबर, 2021 की अवधि के दौरान बढ़कर 654 करोड़ रुपये हो गया जो एक साल पहले इसी अवधि में 284 करोड़ रुपये था। कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ सितंबर वित्त वर्ष 2021-22 तिमाही में 5.64 करोड़ रुपये रहा।
आईबीआरईएल ने गुरुवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि पिछले वित्त वर्ष इसी अवधि में कंपनी को 76 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। कंपनी की कुल आय 2021-22 की दूसरी तिमाही में बढ़कर 381.24 करोड़ रुपये हो गई।

First Published : October 15, 2021 | 11:45 PM IST