कंपनियां

बैजूस पर बढ़ा कर्ज चुकाने का दबाव

Published by
पीरज़ादा अबरार
Last Updated- December 13, 2022 | 11:15 PM IST

शिक्षा-प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी बैजूस अगर अपने नकदी भंडार से पूंजी नहीं दे पाई तो ऋणदाताओं का एक समूह उसे अमेरिकी परिसंपत्ति बेचने के लिए कह सकता है ताकि करीब 1.2 अरब डॉलर कर्ज के कुछ हिस्से का भुगतान किया जा सके। अमेरिकी परिसंपत्ति का मूल्य 50 करोड़ डॉलर से 80 करोड़ डॉलर तक है।

इस मामले की जानकारी रखने वाले लोगों का कहना है कि अगर बैजूस अमेरिकी परिसंपत्ति नहीं बेच पाई या भुगतान नहीं कर पाई तो कर्जदाताओं का समूह कंपनी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर सकता है। इसकी जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने कहा, ‘कर्जदाताओं को भरोसा है कि बैजूस ने जुटाए गए फंड का एक बड़ा हिस्सा अपनी अमेरिकी संस्था में लगाया है। ऐसे में कंपनी को वहीं से कुछ पूंजी जुटाने के लिए कहा है। इस वक्त चर्चा चल रही है और अगर सहमति नहीं बनी तब परिसंपत्ति भुनाने के लिए वे कानूनी कार्यवाही शुरू कर सकते हैं।‘

मामले की जानकारी रखने वाले एक अन्य शख्स ने कहा कि बेंगलूरु की कंपनी बैजूस की बातचीत कर्जदाताओं से हो रही है और कंपनी अगले कुछ हफ्ते में 1.2 अरब डॉलर कर्ज के कुछ हिस्से का भुगतान कर सकती है। सूत्रों ने बताया कि कर्जदाता विलय और अधिग्रहण पर जोर देने वाले वैश्विक निवेश बैंक होउलिहान लोकी इंक की सेवाएं ले रहे हैं।

यह वैश्विक निवेश बैंक बैजूस द्वारा शर्तों के कथित उल्लंघन के बाद कर्जदाताओं को अनुबंधों में संशोधन करने का सुझाव देगा। इसमें 31 मार्च 2022 को खत्म हुए साल के लिए वित्तीय नतीजे घोषित करने के लिए सितंबर की समयसीमा शामिल है। इस वार्ता में वैश्विक वित्तीय सलाहकार कंपनी रॉथ्सचाइल्ड ऐंड कंपनी बैजूस का प्रतिनिधित्व कर रही है।

बैजूस के प्रवक्ता ने इस मामले पर कुछ भी नहीं कहा। एक दिक्कत यह भी है कि किसी भी कंपनी को कर्ज जुटाने के 9 महीने के भीतर बॉन्ड की रेटिंग करनी होती है। बॉन्ड निश्चित आमदनी का साधन है जो बताता है कि निवेशक ने कर्जदार को ऋण दिया है। मगर बैजूस इसकी रेटिंग नहीं कर सकी क्योंकि पिछले साल इसके नतीजे आने में देर हो गई थी। एक सूत्र ने कहा, ‘इस साल फिर बैजूस अपने नतीजे को अंतिम रूप नहीं दे पाई है। इसकी वजह से ऋणदाता कर्ज का पूरा या आंशिक भुगतान मांग रहे हैं।’

कंपनी अपने कर्ज का पुनर्गठन चाहती है मगर उसके सामने घाटे की चुनौती भी है। सूत्रों के मुताबिक कंपनी ने कर्जदाताओं की विभिन्न शर्तों पर पहले ही सहमति जता दी थी, जिनमें एक मुख्य वित्तीय अधिकारी की भर्ती करना, कर्ज पर ब्याज की दरें बढ़ाना और हर महीने कारोबार से जुड़ा ताजा विवरण देना शामिल है।

बैजूस का मूल्यांकन 22 अरब डॉलर किया गया है और इसने कतर इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी (क्यूआईए), ब्लैकरॉक, चैन जुकरबर्ग इनीशिएटिव, सिकोया, सिल्वर लेक, बॉन्ड कैपिटल, टेनसेंट, जनरल अटलांटिक तथा टाइगर ग्लोबल जैसे निवेशकों की मदद से कुल 5.25 अरब डॉलर जुटाए हैं। कंपनी से 15 करोड़ से ज्यादा लोग शैक्षणिक सेवाएं लेते हैं।

उसने मौजूदा निवेशकों से हाल ही में 25 करोड़ डॉलर जुटाए हैं। कंपनी ने अमेरिका के बाजार में कई अधिग्रहण भी किए हैं। सितंबर 2021 में कंपनी ने करीब 20 करोड़ डॉलर खर्च कर किंडरगार्टन से कक्षा 12 तक के रचनात्मक कोडिंग प्लेटफॉर्म टिंकर का अधिग्रहण किया था।

First Published : December 13, 2022 | 10:52 PM IST